नीयत नेक है, भारत एक है

Wednesday, October 28, 2009

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अनंतनाग-काजीगुंड रेलवे लाईन के उद्धाटन अवसर पर एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

शिविरः अनंतनाग(जम्मू-कश्मीर)

दिनांकः 28 अक्टूबर 2009

समयः 1 बजे अपराह्न


अपनी हत्या से तीन दिन पहले इंदिराजी कश्मीर आईं थीं : सोनिया गांधी

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अनंतनाग-काजीगुंड रेलवे लाईन के उद्धाटन अवसर पर एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि इस साल 31 अक्टूबर को हमलोग इंदिराजी की 25वां शहीदी दिवस मना रहे हैं। उन्होने कहा कि कितने संयोग की बात है कि ठीक इसी दिन आज से 25 साल पहले अपनी हत्या से ठीक तीन दिन पहले इंदिराजी ने कश्मीर का दौरा किया था और आज हम यहां उसी दिन मिल रहे हैं। ‘ शायद वो जानती थी कि ये उनका अंतिम दौरा है और हमसे और इस दुनिया से जुदा होने से पहले वे आखिरी बार आतिश-ए-चिनार देखने और इस खूबसूरत धरती को सलाम करने के लिए यहां आईं थीं। उनके मन में कश्मीर के लोगों के लिए बहुत लगाव था और उनकी उस यात्रा को हम यहां के लोगों के लिए दिली लगाव समझते हैं’।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कश्मीर के लोगों को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि हाल के लोकसभा चुनाव और उससे पहले के विधानसभा चुनाव में लोग बड़ी तादाद में सामने आए और दुनिया को दिखा दिया कि उनके मन में लोकतंत्र और अमन की कितनी चाह है। लोगों ने ये साबित कर दिया कि वे विकास चाहते हैं।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Friday, October 23, 2009

तीनों राज्यों में कांग्रेस की वापसी

शिविरः नईदिल्ली
दिनांकः 22 अक्टूबर 2009
समयः 7: 00 पूर्वाह्न


तीनों राज्यों में कांग्रेस की वापसी


विधानसभा चुनावों के नतीजे के आने के साथ ही ये तय हो गया है कि कांग्रेस एक बार फिर से तीनों राज्यों में सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस महाराष्ट्र, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश में धमाकेदार वापसी की है। ऐसा तकरकीबन तीन दशकों में पहली बार हुआ है जब किसी पार्टी ने हरियाणा में दूसरी बार वापसी की है जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन ने लगातार तीसरी बार महाराष्ट्र में सत्ता में वापसी की है। अरुणाचल प्रदेश में भी कांग्रेस ने भारी जीत दर्ज की है।

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने इन चुनावों में तीन दिन प्रचार किया। उन्होने महाराष्ट्र और हरियाणा के 11 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां की जिसमें से ज्यादातर सीटें कांग्रेस जीत गई। कांग्रेस महासचिव ने महाराष्ट्र में 8 और हरियाणा में 3 जगह रैलियां की। उन्होने महाराष्ट्र में कलामनूरी, त्योसा, यवतमाल, चंद्रपुर,पनवेल, पूने कैंट,शहादा, औरंगाबाद और हरियाणा में समाखला, अटेली और बल्लभगढ़ में रैलियां की थी जिसमें पार्टी चंद्रपुर और समालखा छोड़कर सारी सीटें जीत गई।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Sunday, October 18, 2009

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आज माओवादी हिंसा में मारे गए पुलिस इंस्पेक्टर इन्दुवार फ्रांसिस की पत्नी और उनके परिवारजनों के साथ मुलाकात की

शिविरः रांची डाल्टेनगंज(झारखंड)
दिनांकः 15 अक्टूबर 2009
समयः 1 बजे अपराह्न

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने इन्दुवार फ्रांसिस के परिवार वालों से मुलाकात की

अपने झारखंड दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आज माओवादी हिंसा में मारे गए पुलिस इंस्पेक्टर इन्दुवार फ्रांसिस की पत्नी और उनके परिवारजनों के साथ मुलाकात की और उन्हे ढ़ांढंस बंधाया। कांग्रेस महासचिव फ्रांसिस के घर 15 मिनट तक रुके और उन्होने अपने पिता का उदाहरण देते हुए शोकसंतप्त परिवारजनों को धैर्य ऱखने की सलाह दी। पिछले सप्ताह इंदुवार फ्रांसिस की माओवादियों ने नृशंस तरीके से हत्या कर दी थी जिसके बाद उनका शव जमशेदपुर-रांची हाईवे पर मिला था।

कांग्रेस महासचिव ने डाल्टेनगंज में युवा कांग्रेस की एक बैठक में भी हिस्सा लिया जिसमें तकरीबन तीन सौ प्रतिनिधि शामिल थे। उन्होने यहां फिर दुहराया कि अब पार्टी के युवा संगठनों में नामांकन के द्वारा पदों का बंटवारा नहीं होगा बल्कि ऐसा चुनाव के जरिए किया जाएगा। उन्होने कहा कि जिसे भी पार्टी में आगे बढ़ना है उसे काम करना होगा। अब गांव स्तर पर पार्टी इकाईयों को जिला इकाई के अधीन नहीं रहना होगा और ऊपर से नेतृत्व नहीं थोपा जाएगा।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Tuesday, October 13, 2009

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने सिमला में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए, 13th October 2009

शिविरः शिमला(हिमाचल प्रदेश)

दिनांकः 13 अक्टूबर 2009

समयः 11 बजे अपराह्न


पाकिस्तान को हम जरुरत से ज्यादा महत्व दे रहे हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने शिमला में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान की तुलना भारत से नहीं की जा सकती, भारत एक बड़ा और ताकतवर देश है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पाकिस्तान को हम जरुरत से ज्यादा महत्व दे रहे हैं, वो हमारे आधे महत्व के भी काबिल नहीं है। उन्होने कहा, “ भौगोलिक रुप से पाकिस्तान जमीन का एक टुकड़ा भर है जिसका हमारे देश से कोई तुलना नहीं है”। वे यहां पर एनएसयूआई की एक बैठक में भाग लेने हिमाचल युनिवर्सिटी आए हुए थे।

पाकिस्तान की आंतरिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए उन्होने कहा कि हमारे पड़ोसी देश की स्थिति का हमारे ऊपर जरुर कुछ न कुछ असर पड़ता है लेकिन हम उस पर अपना बहुत ज्यादा वक्त जाया कर देते हैं। उन्होने कहा कि पाकिस्तान के बारे में दुनिया के नजरिये में बहुत बदलाव आया है, पाकिस्तान की काफी नकारात्मक छवि बन गई है। ऐसा भारत के दुनिया के कई मंचों पर सतत प्रचार और दबावों के फलस्वरुप हुआ है। आज पूरी दुनिया पाकिस्तान पर दबाव डाल रही है। पाकिस्तान के बारे में कई बाते अहम हैं और हमारी सरकार उस पर पूरा ध्यान दे रही है।

विपक्षी पार्टियों खासकर बीजेपी की आलोचना करते हुए उन्होने कहा हमारा विपक्ष पाकिस्तान के जन्मदाता जिन्ना के बारे में बात करता है जो अब इतिहास की बात है। जबकि मेरे लिए जिन्मा पर पांच सेकेंड तो क्या एक सेकेंड भी बात करना मुश्किल है। उन्होने कहा कि पूरे देश ने बीजेपी के इंडिया शाइंनिंग को धता बता दिया है। देश के कुछ शहरी इलाकों में हिंदुस्तान चमक रहा हो सकता है लेकिन हमारी पार्टी देश में गरीबों और उपेक्षितों को मुख्यधारा में लाने के हिमायती हैं।
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरियाणा के नूह में एक चुनावी, 11th October 2009 सभा को संबोधित करते हुए

शिविरः नूह(हरियाणा)

दिनांकः 11 अक्टूबर 2009

समयः 1:30 अपराह्न


कांग्रेस सभी वर्गों के विकास के प्रति वचनवद्ध: सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरियाणा के नूह में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे देशवासियों के साथ हरियाणा के लोगों की आभारी हैं कि उन्होने पिछले सालों में कांग्रेस को इतना वड़ा समर्थन दिया। उन्होने कहा, “मैं सबसे पहले इस सभा में हरियाणा के लोगों का दिल से आभार व्यक्त करती हूं कि देश की जनता के साथ-साथ आप सबके समर्थन से 1999 के बाद कांग्रेस पार्टी इनती बड़ी ताकत के रुप में सामने आई है। हरियाणा का भारत की संस्कृति और भारत की स्वतंत्रता आन्दोलन में एक खास मुकाम है। आपलोगों की बहादुरी और देशभक्ति देश के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। मुझे आपके बीच आकर हमेशा गर्व का एहसास होता है और मैं इस धरती को सलाम करती हूं। कांग्रेस पार्टी मेवात की तरक्की चाहती है, आपकी तरक्की चाहती है। इसीलिए मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डाजी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने मेबात विकास बोर्ड का गठन किया और मेबात को जिला बनाया गया। यहां पानी की काफी समस्या है। इसको देखते हुए हुडा सरकार ने यहां 425 करोड़ की राजीव गांधी पेयजल परियोजना का शुभारंभ किया। जैसा कि आप जानते हैं कि उस पेयजल परियोजना का उद्धाटन करने मैं आपके बीच खुद आई थी”।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “कांग्रेस पार्टी आम आदमी के लिए काम करती है। मैं समझती हूं कि विकास कार्यों में जबतक कमजोर लोगों की भागीदारी न हो तबतक वो विकास अधूरा है। अकिलयतों और महिलाओं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने पर हमारा खास ध्यान है। देश के इतिहास में पहली बार डा मनमोहन सिंह की सरकार ने अकलियतों के लिए एक अलग से मंत्रालय बनाया है। यह मैं समझती हूं कि अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है। सच्चर कमेटी की सिफारिशें लागू की जा रही है। उन जिलों में विकास का काम किया जा रहा है जहां अकलियत ज्यादा तादाद में है”। उन्होने कहा कि मौलाना आजाद फाउंडेशन के तहत अकलियत तबके के बच्चों को बजीफा दिया जा रहा है।
राज्य सरकार के कार्यो की सराहन करते हुए उन्होने कहा कि, “ये हरियाणा प्रदेश के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण बात है। राज्य सरकार के विशेष प्रयास से अनुसूचित जातियों के बच्चे बड़ी तादाद में स्कूल जाने लगे हैं”।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Sunday, October 11, 2009

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बल्लभगढ़(हरियाणा) में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए, 10th October 2009


शिविर: बल्लभगढ़ (हरियाणा)
दिनांक: 10 अक्टूबर 2009
समयः 4:00 बजे अपराह्न

हमें अगर लड़ाई लड़नी है तो वो गरीबी के खिलाफ लड़नी होगीः राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बल्लभगढ़(हरियाणा) में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा ये चुनाव दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है। उन्होने कहा कि, “आपने दिल्ली में मनमोहन सिंहजी को प्रधानमंत्री बनाया। उस चुनाव में दो विचारधाराएं आमने सामने थी, इस चुनाव में भी वहीं लोग आमने सामने हैं। पहली विचारधारा कांग्रेस की विचारधारा है, सोनिया गांधीजी की, मनमोहन सिंहजी की विचारधारा है। जिसको हम आम आदमी की विचारधारा कहते हैं। हम कहते हैं कि अगर ये देश आगे बढ़ेगा, तो इस देश का हरेका व्यक्ति प्रगति में शामिल होगा-चाहे गरीब हो, किसान हो, मजदूर हो किसान हो, दलित हो, आदिवासी हो, सबके सब इस प्रगति में शामिल होंगे। दूसरी विचारधारा हमारे विपक्ष की है, वे कहते हैं कि प्रगति हो तो चुने हुए लोगों की प्रगति हो। गरीब, पिछड़े लोग उस प्रगति में शामिल न हो। साल 2004 में दो नारे चले-एक नारा हमारा आम आदमी की सरकार, आपकी सरकार। दूसरा नारा एनडीए सरकार का इंडिया शाईनिंग। इंडिया शाईंनिंग का मतलब हिंदुस्तान चमक रहा है। सबसे पहले उन्होने आपको नारा अंग्रेजी में दिया, जब उनसे पूछा गया कि भैया ये चमकते हुए हिंदुस्तान का नारा आपको कहां से मिला। उनके सीनीयर नेताओं में से एक ने बताया कि ये नारा हमें टेलिविजन पर मिला, एक एडवरटिजमेंट था कपड़ों का, वहां से ये नारा हमें मिला। वे आपके घर नहीं गए, आपसे पूछा नहीं कि क्या आपका हिंन्दुस्तान चमक रहा है। किसान के घर नहीं गए..उससे नहीं पूछा कि क्या उसका हिंदुस्तान चमक रहा है। मजदूर से नहीं पूछा कि उसका हिंदुस्तान चमक रहा है कि नहीं, टेलिविजन पर नारा दे दिया और आ गए इलेक्शन लड़ने।

कांग्रेस महासचिव ने कहा आगे कहा कि, “हमने आपको आम आदमी का नारा दिया, आपका नारा दिया, किसान का नारा दिया, दलित का, गरीब का, मजदूर का नारा दिया कि अगर सरकार हो तो सबकी हो। आपने 2004 में उनको बता दिया कि देखिए हिंदुस्तान में जो सरकार चलेगी वो सबकी सरकार होगी। अमीरों की सरकार नहीं होगी। बड़े-बड़े लोगों की सरकार नहीं होगी, हम सबकी सरकार होगी”।
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने समालखा(हरियाणा) में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए,10th October 2009

शिविरः समालखा(हरियाणा)

दिनांकः 10 अक्टूबर 2009

समयः 1 बजे अपराह्न

हम यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गांव-गांव तक भेजेंगेः राहुल गांधी


कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने समालखा(हरियाणा) में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने गरीबों, पिछड़ों और दलितों के लिए काफी काम किए हैं। उन्होने कहा कि देश तेजी से तरक्की कर रहा है और इस तरक्की से हमें जो भी पैसा मिलता है उसे हमने आप तक पहुंचाने की कोशिश की। उन्होने कहा, ‘ हमारी सरका ने सबसे बड़ा प्रोग्राम रोजगार गारंटी योजना का दिया, हर परिवार को सौ दिन का रोजगार दिया। कर्जामाफी का प्रोग्राम, 60,000 करोड़ रुपये किसानों के हाथ में दिए। हमें लगा कि एनडीए की सरकार, विपक्ष की सरकार किसानों को भूल गई। उनके मुख्यमंत्री ने एक मीटिंग में कहा कि आज हिंदुस्तान में किसान की कोई जरुरत नहीं है। आज हमारे पास कम्प्युटर है, आईटी है तो किसान की क्या जरुरत है ? खाना खाते हैं किसान का, रोज खाना खाते हैं फिर पूछते हैं कि किसान की क्या जरुरत है। किसान इस देश की रीढ़ की हड्डी है। और इसलिए हमने किसान के हाथ में 60,000 करोड़ रुपये दिया...शिक्षा के लिए हर स्कूल में हमने भोजन दिया...क्यों दिया ? गरीब व्यक्ति के लिए दिया...गरीबों के बच्चों को स्कूल जाने में आसानी हुई...इसलिए दिया’।

गांवों का दौरा करने और उनके द्वारा गांवों में रात बिताए जाने के बारे में उन्होने कहा,
‘यहां जब हम आते हैं, गांव में जब जाता हूं मैं, तो विपक्ष के लोग कहते हैं कि राहुल गांधी को क्या हो गया...ये गांव में क्यों जाता है। ये गांव के घरों में खाना क्यों खा रहा है। मैं आपको ये बताना चाहता हूं। एक कहानी बताना चाहता हूं। कुछ साल पहले इंग्लैंड का एक मंत्री आया मेरे पास, उसने कहा कि ये हिंदुस्तान जो है इतनी तेजी से क्यों आगे जा रहा है। मैने उससे कहा कि देखो भैया अगर ये बात आपको समझनी है तो आपको दिल्ली से आपको बाहर जाना पड़ेगा। बंबई से आपको बाहर जाना पड़ेगा, आपको गांव में जाना पडेगा। आपको किसानों से मिलना पड़ेगा जो रोज पसीना बहाते है इस देश के लिए। आपको उन महिलाओं से मिलना पड़ेगा जो रोज इस देश के लिए लड़ती हैं। वो मेरे साथ आए अमेठी, उनको मैने एक दिन बिठा दिया। गांव का खाना खिला दिया, पेट खराब हो गया होगा उनका, लेकिन गांव का खाना खिला दिया। किसानों से बात कराई, महिलाओं से बात कराई, बच्चों से बात कराई। वहां सुला भी दिया एक रात। सुबह मुझसे कहते हैं कि मैं दिल्ली- मुम्बई घूमता था, मगर मैने इस देश की शक्ति नहीं देखी थी। आज मैं गांव में गया और मुझे समझ में आई बात...कि हिन्दुस्तान इतनी तेजी से आगे क्यों बढ़ रहा है। हिन्दुस्तान इसलिए आगे बढ़ रहा है कि इसकी शक्ति गांव में है, इसकी शक्ति किसानों में है, इसकी शक्ति गांव की महिलाओं में है। उसी दिन मैने अखबार खोला और विपक्ष के लोग क्या कह रहे थे कि राहुल गांधी ने इग्लैन्ड के मिनिस्टर को गांव क्यों दिखाया। शर्माते हैं वे लोग...गरीबी से शर्माते हैं...छुपाना चाहते हैं गरीबी को। हम छुपाना नहीं चाहते गरीबी को...हम गरीबी को पहचानना चाहते हैं..और इसको मिटाना चाहते हैं।
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Friday, October 9, 2009

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के हिंगोली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए 9th October 2009



शिविरः हिंगोली(महाराष्ट्र)
दिनांकः 9 अक्टूबर 2009
समयः दोपहर 1 बजे
विपक्ष को गरीबों की बात करते हुए शर्म आती है : राहुल गांधी
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के हिंगोली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में दो हिंदुस्तान बन गया है, एक गरीबों का और एक अमीरों का। हमें एक हिंदुस्तान बनाना है। “एक हिंदुस्तान शहर में रहनेवालों का हिंदुस्तान और एक हिन्दुस्तान गांव में रहनेवाले गरीबों का, किसानों का और दलित-आदिवासियों का हिंदुस्तान। ये फर्क है इन दो विचारधाराओं में। जब मैं गांव जाता हूं, गरीब के घर जाता हूं, आपके घर में खाना खाता हूं, इनको शर्म आती है। ये कहते हैं कि राहुल गांधी गरीबों के घर क्यों जा रहा है, गरीबों का खाना क्यों खा रहा है। शर्म आती है इनको। इग्लैंड से एक मिनिस्टर आय़ा, दिल्ली में मुझसे मिलने आया। उसने मुझसे पूछा कि मुझे हिन्दुस्तान के बारे में समझाओ। हिन्दुस्तान इतनी तेजी से तरक्की क्यों कर रहा है। मैंने कहा कि देखिए कि अगर आपको ये समझना है तो दिल्ली से बाहर आना होगा। आपको गांव तक जाना होगा और आपको किसान से बात करनी पड़ेगी। आपको दलित से बात करनी पड़ेगी वो आपको बताएगा कि हिन्दुस्तान क्यों इतनी तेजी से तरक्की कर रहा है। अगर हिन्दुस्तान आगे बढ़ रहा है तो उनके पसीने से आगे बढ़ रहा है। फिर मैं उसे उत्तरप्रदेश ले गया और गरीब लोगों से उसकी बात कराई। महिलाओं से बात कराई, किसानों से बात कराई। रात तक बात की, खाना खाया वहां। गाड़ी में वापस आते हुए उसने मुझसे कहा कि मैं दिल्ली आता था, बड़े-2 शहरों में जाता था- मुझे हिन्दुस्तान के बारे में कुछ भी नहीं मालूम था। मुझे आप गांव में ले गए, जो शक्ति मैने गांव में देखी, जो शक्ति मैने हिन्दुस्तान की गरीब महिलाओं में देखी-वो मैने कही नहीं देखी आजतक। और आज मेरी समझ में आया है कि हिन्दुस्तान इतनी तेजी से आगे क्यों बढ़ रहा है। अगले दिन मैने अखबार देखे और बीजेपी के सबसे बड़े नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी अंग्रेज मिनिस्टर को गांव लेकर क्यों गया। वहां वो गरीब लोगों को क्यों मिलवा रहा है इनसे। ये गरीबी से शर्माते हैं और ये गरीबी को देखना नहीं चाहते। और मैं गरीब की शक्ति को हिंदुस्तान की शक्ति मानता हूं। मैं कहता हूं कि अगर ये देश आगे बढ़ेगा तो आपके पसीने से ही बढ़ेगा और अगर आपका पसीना लग रहा है तो इस देश की प्रगति का फायदा आप तक पहुंचना चाहिए”।
Read More

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के रायगढ जिले में पनवेल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए, 8th October 2009



शिविरः पनवेल(रायगढ़, महाराष्ट्र)
दिनांकः 8 अक्टूबर 2009
समयः 1 बजे अपराह्न
हमें एक गरीबों और अमीरों के बीच की खाई पाटनी हैः राहुल गांधी
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के रायगढ जिले में पनवेल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को अपना वहुमूल्य वोट दें। उन्होने कहा कि ये चुनाव दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है। एक विचारधारा कांग्रेस की है जो आमआदमी, पिछड़ों और गरीबों की बात करती है जबकि दूसरी विचारधारा इंडिया शाईंनिंग और कुछ चुने हुए लोगों की बात करती है। उन्होने कहा कि यूपीए सरकार के शासनकाल में देश तेजी से तरक्की कर रहा है। हमने साल 2004 में आपसे वादा किया था कि हमारी सरकार आम आदमी की सरकार होगी और हमने वो वादा पूरा कर दिखाया है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हमारी सरकार ने दुनिया का सबसे बड़ा रोजगार कार्यक्रम नरेगा लागू किया और गांव के गरीबों को साल भर गारंटी करके 100 दिनों का रोजगार दिया। “मैं जब भी कहीं जाता हूं और लोगों से पूछता हूं कि किस योजना से उन्हे सबसे ज्यादा फायदा होता है तो वे नरेगा का नाम लेते हैं। लेकिन संसद में नरेगा पर हो रही बहस के दौरान हमारी विपक्षी पार्टियों ने कहा कि ये पैसे की बर्बादी है। अगर अमीर लोगों के लिए पैसा खर्च किया जाए तो वो पैसे की बर्बादी नहीं है लेकिन गरीब लोगों पर खर्च किया जानेवाला पैसा, पैसे की बर्बादी है”।
कांग्रेस महासचिव ने कहा आजादी के बाद के सालों में देश में बहुत तरक्की हुई है। “पहले हमारे देश में बहुत सारे लोग अमीर नहीं थे , लेकिन पिछले पिछले 60 सालों में देश में दो हिन्दुस्तान बन गए हैं। हमें एक हिंन्दुस्तान बनाना है। एक हिंदुस्तान तरक्की कर गया है जबकि दूसरा गरीबी में जीवन बिता रहा है। हमें इस खाई को पाटना है”।
उन्होने कहा कि देश तो तरक्की कर रहा है लेकिन हमें इस तरक्की से प्राप्त हुए पैसे को गरीबों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के मद में खर्च करना है।
www.pressbrief.in