नीयत नेक है, भारत एक है

Saturday, March 26, 2011

यूपी को सुरक्षा स्वास्थ्य और शिक्षा क़ी जरुरत - राहुल गाँधी

अमेठी: 09 फरवरी 2011: कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने बुधवार को अमेठी दौरे के दूसरे दिन त्रिशुडी में सीआरपीएफ ट्रेनिंग कैम्प क़ी आधारशिला रखी| उन्होंने कहा क़ि इस सेंटर के खुल जाने से अमेठी क़ी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी |
Needs at least Flash Player Ver.9 to Play Download Here
कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने आज यहाँ त्रिशुडी में कहा क़ि सीआरपीएफ पूरे विश्व में एक अकेली ऐसी फ़ोर्स है जो चुनाव में हमारी मदद करती है और इस प्रकार लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम करती है |

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

मनरेगा एक नयी हरित क्रांति - सोनिया गाँधी

नयी दिल्ली:२,फरवरी,२०११. संप्रग अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने नयी दिल्ली में आयोजित मनरेगा सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा क़ि मनरेगा ने ना केवल हरित रोज़गार पैदा किये है बल्कि इसने एक नयी हरित क्रांति ला दी है | मनरेगा में आगे चलकर स्थाई जीविका उपलब्ध कराई जाएगी और मनरेगा के सफल क्रियान्यवयन के लिए महिलाओ के एन जी ओ और स्वयं सहायता समूह क़ी सहाहता ली जाएगी |

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

राज्य सरकार है विकास में बाधक- राहुल गाँधी

अमेठी,8 फरवरी 2011:अमेठी दौरे के पहले दिन कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने आज अपने मतदाताओ को संबोधित करते हुए कहा क़ि प्रदेश सरकार आम लोगो के प्रगति में बाधक है | केंद्रीय योजनाओ का लाभ आम जनता तक नहीं पहुँच रहा है |
कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने कहा क़ि जो पैसा दिल्ली से आता है वो गरीबो तक नहीं पहुँचता है जो भी केंद्रीय योजनाये है उनका लाभ आम जनता को नहीं पहुँचता है | राज्य सरकार तमाम केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं करती है |

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

राहुल गांधी की युवाओं से अपील:राजनीति में आकर बदलें देश की तस्वीर

कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने आज महाराष्ट्र में पत्रकारों से बातचीत में स्वीकार किया क़ि आतंकवाद एक बड़ी चुनौती है| सबसे जरूरी है क़ि सिस्टम में बदलाव लाया जाये| और ये बदलाव देश का युवा ही ला सकता है इसके लिए जरूरी है क़ि उन्हें मुख्यधारा क़ी राजनीति में लाया जाये|
कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने कहा क़ि हमारे राजनैतिक सिस्टम में काफी कमियां है सबसे बड़ी कमी लोकतान्त्रिक ढांचे क़ी है| आज कोई भी राजनैतिक पार्टी अपने संगठन में लोकतंत्र को लागू नहीं कर रही है लेकिन यूथ कांग्रेस में लोकतान्त्रिक तरीके से चुनाव होता है और मुझे ख़ुशी है क़ि हमें बेहतर परिणाम मिल रहे है|

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

राहुल गाँधी ने बी एच य़ू के छात्रो से राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने क़ी अपील क़ी

वाराणसी:१0 जनवरी,२०११. कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रो के विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा क़ि गंभीर और समर्पित लोगो को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए|

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

राहुल गाँधी की युवाओं से अपील -"युवा, पार्टी को मजबूत करें "

चेन्नई . दिसम्बर ,23, 2010. तमिलनाडु में अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान राहुल गाँधी अचानक थुमबैपत्ति गाँव के दलितों के पास पहुँच गए| उपेछित लोगो के प्रति उनकी इस सज्जनता को देख वहा के लोग मंत्रमुग्ध हो गए|
इसके बाद उन्होंने वेनागाराम में युवाओ को संबोधित किया | उन्होंने वहां के लोगो को भरोसा दिलाया क़ि इस राज्य का अगला मुख्यमंत्री आप जैसे युवाओं के बीच से ही होगा |

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

हमारा रिकॉर्ड अन्य पार्टियों से बेहतर - सोनिया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि यूपीए सरकार ने सन २००४ और २००९ मे सत्ता में आने के बाद जनता से जो वायदे किये थे उनमें से कइ तो पूरे हो गयें है और सरकार बाकि को पूरा करने की पूरी चेष्टा कर रही है । कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इन वर्षों में जो काम हमारी ने ने जनता के लिये किया है उसकी तुलना दूसरी पार्टियों से नही की जा सकती । अगर एनडीए के कार्यकाल से इसकी तुलना करें तो हमारा रिकार्ड उनसे कइ गुणा बेहतर है ।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

बिहार और उत्तर प्रदेश के बिना हिन्दुस्तान आगे नहीं बढ़ सकता है - राहुल

कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गाँधी ने बिहार के सासाराम में आयोजित एक रैली में जनता को य़ू पी ए सरकार क़ि उपलब्धिया गिनाई और नितीश पर बरसे| उन्होंने कहा क़ि बिहार के लोगो के पास काम नहीं है और ना ही रहने को घर |
कांग्रेस पार्टी ही आम आदमी क़ी पार्टी है और बिहार का विकास कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है|

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

बिहार में पिछले २० सालो में कोई विकास नहीं हुआ-सोनिया गाँधी

सोनिया गाँधी ने बिहार बक्सर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा क़ि बिहार का यह श्रेत्र स्वाधीनता आन्दोलन में अग्रणी स्थान है | यहाँ के लोगो ने स्वाधीनता आन्दोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है| उन्होंने कहा क़ि ये जमीन वीरो और देशभक्तों क़ि है और मै इसे नमन करती हूँ|
उन्होंने बिहार क़ी जनता को आगाह करते हुआ कहा क़ि राज्य का हित आपके लिए जरूरी है इसलिए जो पार्टी राज्य हित क़ी सोचे उसे वोट दीजिये|विकास के मामले में आपके क्षेत्र क़ी दशा दयनीय है और ये क्षेत्र लगातार पिछड़ता जा रहा है|

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

राहुल पहुंचे मृतक लेखपाल के घर ,परिजनों को दी सांत्वना

कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी दौरे के दूसरे दिन पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ बैठक क़ी|उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओ को संगठन को मजबूत बनाने क़ी हिदायत दी| उन्होंने कहा क़ि ज्यादा से ज्यादा युवाओ को पार्टी से जोड़े और संगठन को मजबूत करे |

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

देश का युवा देश को ले जायेगा आगे

कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने आज रायबरेली के फुर्सतगंज में देश के छठवे एफ डी डी आई सेंटर का औपचारिक उदघाटन किया|रायबरेली में एफ डी डी आई सेंटर में कोर्सेस २००७ से ही शुरू हो गए थे लेकिन इसकी औपचारिक उदघाटन अभी तक नहीं हुआ था|उन्होंने आज इस संस्थान का औपचारिक उदघाटन किया|उन्होंने इसके बाद यहाँ पर २५० क़ि क्षमता वाला गर्ल्स होस्टल के भवन क़ी आधारशिला रखी| उन्होंने यहाँ पर वृक्षारोपण भी किया|इसके बाद उन्होंने एक टीचर क़ी भूमिका निभाते हुए छत्रो के प्रश्नों का उत्तर दिया||

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

गरीबो क़ी शक्ति देश को आगे ले जाएगी -राहुल गाँधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने एक बार फिर नितीश सरकार पर निशाना साधते हुए पिछली सरकार को भी अड़े हाथो लिया | युवाओ को राजनीती में आने क़ी बात कही|उन्होंने कहा क़ि गरीबो क़ी शक्ति ही देश को आगे ले जा सकती है |
बर्भिघा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने कहा क़ि हमने जो भी वादे किये उसे निभाया है चाहे वह मनरेगा का प्रोग्राम हो या हर गाँव में बिजली देने का वादा|आज हर गाँव में बिजली राजीव गाँधी विद्युतीकरण योजना के माध्यम से पहुंची है | इसके अलावा हमने किसानो का क़र्ज़ माफ़ किया और साथ ही साथ दोबारा उनके लिए बैंक के दरवाजे खोले|

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

भारत को केवल कांग्रेस पार्टी ही जोड़ सकती है-राहुल गाँधी

राहुल गाँधी ने कहा क़ि कांग्रेस पार्टी ही अकेली ऐसी पार्टी है जो भारत को जोड़ सकती है और इसके लिए कांग्रेस पार्टी पार्टी प्रतिबद्ध है |
कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने आज आल इंडिया कांग्रेस कमेटी क़ी बैठक को संबोधित करते हुए कहा क़ि भारत को जोड़ने क़ी जरुरत है,और कांग्रेस पार्टी इस काम को करेगी.

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

कश्मीर पर एक स्वस्थ राजनीतिक बहस जरुरी-सोनिया गाँधी

कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गाँधी ने आल इंडिया कांग्रेस कमेटी क़ि बैठक को संबोधित करते हुए कहा क़ि पिछले दिनों कश्मीर में जो भी हुआ वो वाकई में दुखदायी है|
उन्होंने कश्मीर में अपनी जान गवाने वालो के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा क़ि कश्मीर में एक नयी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है|नयी पीढ़ी को हिंसा और विवादों का सामना करना पढ़ रहा है जो सही नहीं है|उन्होंने सुरक्षाबलों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होनो इतनी नाजुक और कठिन परिस्थितियों का सामना किया|

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी का भागलपुर ( बिहार ) दौरा

शिक्षा का अधिकार , हमें मालूम है की जो बड़े लोग होते है , अमीर लोग होते है वो प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चो को पढ़ा लेते है , अंग्रेजी सिखा लेते है| मगर जो हिंदुस्तान की सच्ची शक्ती है हिंदुस्तान का जो गरीब है वो प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चो को नहीं पड़ा सकता तो हमने शिक्षा का अधिकार दिया सर्व शिक्षा अभियान प्रोग्राम चलाया | स्कूल में भोजन दिलवाया , तो आपके बच्चे गरीब के बच्चे वो स्कूल में जा पाए ,तो हमारी सोच है , कांग्रेस पार्टी की सोच , गरीबो की सोच है और मेरी कोशिश यह रहती है की मै आपकी सोच को समझू एक सेकेंड भईया आपकी भी बात सुन लेगे नहीं मै मजाक नहीं कर रहा हू सुनो मै मज़ाक नहीं कर रहा हू राजनीति का मतलब ये होता है राजनीति का मतलब क्या है की जनता के बीच में जाओ और जनता की आवाज सुनो और जो जनता कह रही है गरीब जनता कह रही है उमके लिए काम करो तो मै मज़ाक नहीं कर रहा हू |

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

बिहारी चमक रहा है, बिहार नहीं -राहुल गाँधी

कांग्रेस महासचिव ने बिहार के बेगुसराय में एक रैली में जनता को संबोधित करते हुए कहा क़ि बिहारी तो पूरे देश में चमक रहा है पर बिहार कही भी नहीं चमक रहा है.उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया क़ि अगर बिहार में कांग्रेस क़ि सरकार होगी तो वो सरकार जनता क़ी होगी और बिहार के लोगो के लिए होगी|

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

बिहार ने दिखाया विश्व को रास्ता – सोनिया गाँधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने भागलपुर के नाथपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन काल से बिहार क़ी भूमि ने ना केवल भारत को बल्कि पुरे विश्व को नैतिक और विचारशील नेतृत्व प्रदान किया है, लेकिन आज बिहार अवसरवादी और विभाजन क़ी राजनीति क़ी गिरफ्त में है |

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

बिहार में विकास व युवाओं की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस: राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कटिहार के कोढ़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सिद्धांतों की लड़ाई लड़ रही है, जबकि अन्य दल राजनीतिक लाभ के लिए एक दूसरे के साथ समझौते कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अकेले ही लड़ रहे हैं और हम जाति धर्म की बात नहीं करते, बल्कि हम युवाओं एवं विकास की बात करते हैं।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि 2004 में हमने वायदा किया था कि यदि हम लोकसभा चुनाव जीते तो हम पीड़ित आम आदमी की हितचिन्तक सरकार बनायेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना विश्व की सबसे बड़ी योजना है जिसका लाभ आन्ध्र प्रदेश व हरियाणा के लोगों को मिल रहा है। वहीं बिहार सरकार की उदासीनता के कारण यहां के लोग इसके लाभ से वंचित है।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

उत्तर प्रदेश बदलेगा तो भारत भी विकास करेगा : राहुल गांधीउत्तर प्रदेश बदलेगा तो भारत भी विकास करेगा : राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने अहरौरा में जनसभा को संबोधित करते हुए युवा वर्ग से आह्वान किया कि उत्तर प्रदेश को विकास कि राह पर दोबारा लाने के लिए उन्हें सक्रिय होना पड़ेगा ǀ
राज्य सरकार की विकास कार्यों के प्रति दिखाई जा रही उदासीनता पर प्रहार करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि केंद्र द्वारा चलाई जा रही मनरेगा जैसी सशक्त विकास योजनायें हर राज्य में गरीबों के काम आ रही हैं पर उत्तर प्रदेश के पिछडे , दलित और गरीब वर्ग के लोग इन योजनाओं के नाम तक से अनजान हैं ǀ

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

कांग्रेस अध्यक्ष रायबरेली के ३ दिवसीय दौरे पर

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी सोमवार से अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के ३ दिवसीय दौरे पर हैं ǀ दौरे के दौरान सोनिया गाँधी क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी तथा कुछ नयी योजनाओं की शुरुआत भी करेंगी ǀ सोमवार को दौरे का आरम्भ उन्होने सरैनी कस्बे में उप-डाकघर के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करके किया ǀ उसके बाद , दहता कलां गाँव का आकस्मिक दौरा कर उन्होने लोगों की समस्याएं जानने की कोशिश की ǀ एक चौपाल में बैठकर जब लोगों ने उन्हें क्षेत्र में बिजली कटौती और शिक्षा सुविधाओं के अभाव की समस्या से अवगत कराया तो सोनिया गाँधी ने बताया की केंद्र सरकार तो बेहतर से बेहतर विकास योजनाएं पेश कर रही है पर राज्य सरकार उसे लागू करने में विफल रही है ǀ

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in