नीयत नेक है, भारत एक है

Thursday, November 26, 2009

राज्य में स्थिर सरकार लाने के लिए कांग्रेस को वोट दीजिएः सोनिया गांधी 20 नवंबर 2009

कैम्पः दुमका/धनबाद(झारखंड)

दिनांकः 20 नवंबर 2009

समयः 1 बजे अपराह्न

राज्य में स्थिर सरकार लाने के लिए कांग्रेस को वोट दीजिएः सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कई रैलियों को संबोधित किया। दुमका स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने सूबे की दिन से दिन खराब होती जा रही दशा पर चिंता व्यक्त की और राज्य में कांग्रेस सरकार लाने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि झारखंड के लोग खासकर आदिवासी समाज के लोग उद्योग-धंधों की वजह से विस्थापन का दंश झेल रहे हैं और कांग्रेस इसे स्वीकार नहीं करेगी। इस बारे में हमारी नीति बिल्कुल साफ है। किसी भी व्यक्ति का विस्थापन तबतक नहीं होना चाहिए जबतक उसके उचित पुनर्वास की व्यवस्था न की जाए’। उन्होने कहा कि यूपीए सरकार जंगल में रहनेवाले आदिवासियों के हितों की पूरी चिंता कर रही है और इसके लिए उसने जंगल अधिकार कानून भी पास किया है जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गरीबी इस देश की ऊर्जा को खत्म कर रही है : राहुल गांधी 18 नवंबर 2009

कैम्पः विजयवाड़ा(आंध्रप्रदेश)

दिनांकः 18 नवंबर 2009

समयः 2: 30 बजे अपराह्न

गरीबी इस देश की ऊर्जा को खत्म कर रही है : राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने विजयवाड़ा(आंध्रप्रदेश) में छात्रों से बातचीत के दौरान कई ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होने गरीब बच्चों के लिए शिक्षण संस्थानों में आरक्षण, गरीबी और आस्ट्रेलिया में भारतीयों छात्रों पर हो रहे हमलों पर भी बात की। युवा नेता से बातकर छात्र काफी उत्साहित थे और वे कुछ देर और बात करना चाहते थे। एक छात्र ने कहा, ‘ आज हम राहुल गांधी जैसी हस्ती से बात करने का मौका पाकर काफी उत्साहित महसूस कर रहे हैं, अगर हमें कुछ देर और उनसे बात करने का मौका मिलता तो और भी अच्छा होता। हमने उनसे आरक्षण और गरीबी पर सवाल पूछे जिसका उन्होने काफी अच्छा जवाब दिया। हमने उनसे नेताओं द्वारा चलाए जा रहे कालेजों के बारे में सवाल किये जिसमें बहुत ज्यादा फीस लिया जा रहा है। एक गरीब और होनहार बच्चा इतनी ज्यादा फीस देकर कैसे पढ़ सकता है। हम वक्त की कमी की वजह से उनसे ज्यादा सवाल नहीं पूछ पाए। हालांकि उन्होने सारे सवालों के जवाब काफी अच्छे तरीके से दिया और इसी वजह से हम उनसे कुछ देर और बात करना चाहते थे’।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फिरोजाबाद में कांग्रेस ‘राज’ 10 नवंबर 2009

कैम्पः नई दिल्ली

दिनांकः 10 नवंबर 2009

समयः 5 बजे अपराह्न


फिरोजाबाद में कांग्रेस ‘राज’

कांग्रेस ने फिरोजाबाद उपचुनाव जीत लिया है। इसने ये सीट समाजवादी से छीना है। कांग्रेस उम्मीदवार राजबब्बर ने यहां सपा उम्मीदवार और मुलायम सिंह की बहू डिम्पल यादव को 85,000 से ज्यादा वोटों से मात दी। फिरोजबाद वो इकलौती सीट है जहां कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने इन उपचुनावों में प्रचार का काम किया था।
गौरतलब है कि फिरोजाबाद सीट मुलायम सिंह का मजबूत किला माना जाता है और यहां पिछले आमचुनाव में मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की थी,
लेकिन दो जगहों से चुनाव जीतने की वजह से उन्होने फिरोजाबाद सीट से इस्तीफा दे दिया था।

पूरे देश से मिल रहे उपचुनाव के नतीजे बताते हैं कि कांग्रेस और इसके सहयोगी दलों ने इन उपचुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले 7 नवंबर को लोकसभा की 1 और विधानसभाओं की 31 सीटों के लिए चुनाव हुए थे जिसमें कांग्रेस और इसके सहयोगी दलों ने 17 विधानसभा सोटों पर और इकलौती लोकसभा सीट फिरोजाबाद पर जीत का परचम लहराया।
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Tuesday, November 17, 2009

औद्योगिकीकरण हो, लेकिन आम आदमी की कीमत पर नहीं: राहुल गांधी

कैम्पः नई दिल्ली

दिनांकः 11 नवंबर 2009

समयः 3:00 अपराह्न

औद्योगिकीकरण हो, लेकिन आम आदमी की कीमत पर नहीं: राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी देश और दुनिया की अहम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखते हैं। चाहे वो मसला जंगल से जुड़ा हो या आदिवासियों से। आदिवासी मुद्दों, औद्योगिकीकरण और खनिजों की खुदाई जैसे मुद्दों पर उनकी एक स्पष्ट सोच है जो कांग्रेस के आमआदमी के नारे के बिल्कुल अनुरुप है। तकरीबन साल भर पहले एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होने कहा था कि वे औद्योंकिकरण और माईनिंग के खिलाफ नहीं है लेकिन ऐसा करते समय ये देखा जाना चाहिए कि आमआदमी का हित प्रभावित न हो। उन्होने कहा, ‘मैं औद्योगिकीकरण के खिलाफ नहीं हूं लेकिन मैं ऐसी जगहों पर खनिजों की खुदाई के बिल्कुल खिलाफ हूं जो लोगों की जिंदगी को प्रभावित करे। अगर खुदाई से लोगों की संस्कृति, उनकी जीवनशैली, वहां का पर्यापरण और पीने के पानी की आपूर्ति वाधित होती है तो ऐसा नहीं होना चाहिए। उनकी खेती, उनका शिकार और उनके द्वारा जंगल से फल और लकड़िया इकट्ठा करना प्रभावित नहीं होना चाहिए। ये मेरा निजी विचार है’।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Sunday, November 1, 2009

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने फिरोजाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा,30th October 2009

शिविरः फिरोजाबाद(यूपी)

दिनांकः 30 अक्टूबर 2009

समयः 4:45 अपराह्न

यूपीए की सरकार आमआदमी को समर्पित है: राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने फिरोजाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपीए की सरकार आम आदमी को समर्पित है और वो सबका विकास करना चाहती है। वे 7 नवंबर को होनेवाले उपचुनाव के सिलसिले में पार्टी उम्मीदवार राज बब्बर के समर्थन में स्थानीय पीडी जैन इंटर कालेज के मैदान में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस महासचिव ने कहा की साल 2004 में जब यूपीए ने केंद्र की सत्ता संभाली थी तो मनमोहन सिंहजी के नेतृत्व में हमने एक आम आदमी की सरकार बनाई थी जो गरीबों, पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के लिए काम कर रही है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पिछले सालों में हिंदुस्तान में दो देश बन गए हैं, एक गरीबों का भारत और एक अमीरों का भारत। एक भारत वो है जो बड़े लोगों का है, अमीरों का है और जो चमकता रहता है। लेकिन एक भारत गरीबों का, मजदूरों का और गांव में रहनेवाले लोगों का भारत है। लेकिन हमारी सोच है कि हिंदुस्तान को अगर तरक्की करनी है तो पूरे देश को साथ-2 तरक्की करनी होगी। हमें एक भारत बनाना होगा। इसलिए जब साल 2004 में हमारी सरकार सत्ता में आई थी तो हमने गरीबों के लिए और आम आदमी के लिए काम करना शुरु किया, क्योंकि हम जानते हैं कि सबसे ज्यादा दिक्कत गरीबों को ही होती है। उन्हे शिक्षा पाने में और दूसरी सहूलियात पाने में बड़ी दिक्कत होती है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यूपीए सरकार ने गरीबों और किसानों के लिए बहुत काम किया हैं। हमारी सरकार ने किसानों के 60,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया क्योंकि हम जानते हैं कि ये किसान ही हैं जो हमारे लिए अन्न उपजाते हैं। विपक्ष की आलोचना करते हुए उन्होने कहा कि एनडीए के एक मुख्यमंत्री ने कहा था कि हमें किसानों की क्या जरुरत हैं, अब तो हमारे पास काल सेंटर हैं, कम्प्यूटर है। आश्चर्य है कि हम किसानों का उगाया हुआ अनाज खाते हैं लेकिन उन्हे ही भूल जाते हैं।
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें