नीयत नेक है, भारत एक है

Monday, December 28, 2009

गरीबों और वंचितों की सेवा हमारा कर्तव्य: सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के 125 वर्ष पूरे हो जाने के अवसर पर नई दिल्ली के कोटला रोड में इंदिरा भवन का शिलान्यास किया और कहा कि पार्टी को अपने शानदार अतीत से प्रेरणा लेते हुए गरीबों और वंचितों की सेवा से कोताही नहीं बरतनी चाहिए।
उन्होने कहा, “आज हम अपने महान संगठन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 125वें वर्ष के समारोह की शुरुआत करने के लिए इकट्टठा हुए हैं। अगले एक साल हम अपने शानदार इतिहास की ओर मुड़कर देखेंगे और उससे नई प्रेरणा लेंगे। हम अपने मूल शक्ति के उन स्रोतों को खोजने की कोशिश करेंगे जिनकी वजह से हमारी पार्टी ने देश के सामने आनेवाली चुनौतियों का कामयाबी के साथ मुकाबला किया है। अगले एक साल हम अपने असाधारण पूर्वजों को याद करेंगे जिनके त्याग और योगदान के बिना हम वहां नहीं होते जहां आज हैं। हम अपनी पूर्वजों से जुड़ी उन घटनाओं का स्मरण करेंगे जिनकी वजह से भारत की नई तस्वीर बनी है और जिन घटनाओं ने देश के समाजिक, ऐतिहासिक और आर्थिक इतिहास में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है।
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
www.pressbrief.in

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का सोनीपत दौरा

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आज सोनीपत का दौरा किया। उन्होने यहां कई बैठकों में हिस्सा लिया। उन्होने सोनीपत से 30 किलोमीटर दूर खानपुर महिला विद्यालय के छात्राओं के साथ बातचीत की और उनके सवालों का जवाब दिया। कांग्रेस महासचिव ने सोनीपत में यूथ कांग्रेस की एक बैठक में भी हिस्सा लिया। उनका ये दौरा प्रदेश में यूथ कांग्रेस की सदस्यता अभियान को बढ़ावा देने के मद्देनजर था।
www.pressbrief.in

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने की अमेठी में फ्री हेल्थ कैम्प की शुरुआत

अपनी दो दिनों की अमेठी यात्रा के आखिरी दिन कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आज मुंशीगंज गेस्टहाउस में लोगों से मुलाकात की और उनसे इलाके के विकास से संबधित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

इस मौके पर मुंशीगंज गेस्ट हाउस में उन्होने राजीव गांधी शिल्पी स्वास्थ्य वीमा योजना के अंतर्गत एक फ्री स्वास्थ्य कैम्प की शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत एक ही परिवार के चार सदस्यों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवा महैया कराई जाती है।

इसके बाद जामों और गौरीगंज में कुछ देर रुकते हुए कांग्रेस महासचिव जगदीशपुर पहुंचे। यहां उन्होनें अल्पसंख्यक समुदाय के एक स्थानीय नेता के घर का औचक दौरा किया। यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और वरिष्ट नेता मोहम्मद रफीक वारसी के साथ उन्होने इलाके के विकास से संबंधित कई मुद्दों पर गहन चर्चा की।
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वैकल्पिक उर्जा के स्रोतों का विकास जरुरीः राहुल गांधी

कैम्पः अमेठी(यूपी)

दिनांकः 23 दिसंबर 2009

समयः 10 बजे पूर्वाह्न

वैकल्पिक उर्जा के स्रोतों का विकास जरुरीः राहुल गांधी


देश के सुदूरवर्ती इलाकों के समग्र विकास और खुशहाली पर जोर देते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने मंगलवार को रायबरेली के कल्याणपुर सुरजई में महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों से बातचीत की।

कल्याणपुर सुरजई, कांग्रेस महासचिव की मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के अधीन आता है और यह गांव पूरी तरह से सौरउर्जा से बिजली प्राप्त करता है। यह गांव देश के 2000 गावों में से एक है जिसको गैरपरंपरागत ढ़ंग से विद्युतीकृत किया गया है। रायबरेली और अमेठी संसदीय क्षेत्र में इस तरह के 6 छोटे-छोटे गांवों को इसी तरह विद्युतीकृत किया गया है।

कांग्रेस महासचिव ने इस मुलाकात के दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी और उसे दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होने इस बात पर भी चर्चा की कि किस तरह स्वयं सहायता समूहों के बेहतर उपयोग से इलाके की महिलाओँ की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
इसके अलावा वैकल्पिक साधनों जैसे गैरपरंपरागत उर्जा के स्रोतों के उपयोग से किस तरह लाभ उठाया जा सकता है, इस पर भी इस बैठक में चर्चा की गई।
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
www.pressbrief.in

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का दो दिवसीय अमेठी दौरा

कैम्पः अमेठी(यूपी)

दिनांकः 22 दिसंबर 2009

समयः 6:00 अपराह्न


कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का दो दिवसीय अमेठी दौरा



अपनी बुंदेलखंड यात्रा के बाद कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी आज दो दिनों के दौरे पर अमेठी पहुंचे। उनकी यात्रा का उद्येश्य क्षेत्र में चल रही विकास कार्यों का जायजा लेना और यूपी विधानपरिषद चुनाव के मद्देनजर स्थानीय नेताओं से विचार विमर्श करना था। उन्होने नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर चुनाव लड़े और पार्टी को विजय दिलाएं।

कांग्रेस महासचिव ने अपने क्षेत्र समेत आसपास की तीन लोकसभा सीटों के नेताओं, सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों और जिला व ब्लाक स्तर के नेताओं से भी बातचीत की। इन बैठकों में अमेठी, रायबरेली और सुल्तानपुर क्षेत्र के नेतागण मौजूद थे। तीन घंटे तक चली इस बैठक में कांग्रेस महासचिव ने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होने न्याय पंचायत और ग्रामपंचायत स्तर पर पार्टी की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होने हरेक 50 परिवार पर कमसे कम पार्टी के एक कार्यकर्ता की उपलब्धता की भी समीक्षा की।
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
www.pressbrief.in

Tuesday, December 22, 2009

राहुल गांधी का गुआवली दौरा, गरीबों से की बातचीत

कहते हैं कि देखे हुए चीज पर ही यकीन होता है। लेकिन झांसी के बबीना ब्लॉक के गुआवली गांव की गरीब महिला रेखादेवी के लिए ये किसी सुखद अनुभव से कम नहीं था जब कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उसके घर कदम रखा। राहुल गांधी को अपने घर आए देखकर उसके आश्चर्य का ठिकाना नहीं था। उसे तो पहले यकीन ही नहीं हुआ जब उसकी गरीबी का विज्ञापन करते उसकी झोपड़ी में राहुल गांधी ने प्रवेश किया। लेकिन राहुल गांधी को सामने पाकर मानो वो खुशी से झूम उठी। ये उसके लिए अकल्पनीय था, बिल्कुल किसी जादू सरीखा।

कांग्रेस महासचिव महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे स्वयं सहायता समूहों की एक बैठक में भाग लेने के बाद रेखा देवी के घर गए थे। उसका घर गुआवली के कोनी पुरवा में है। उन्होने उसके और उसके परिवार वालों की समस्याओ के बारे में पूछा। रेखा देवी का पति द्वारका प्रसाद रैकवार हरियाणा में मजदूरी करता है और एक दिन पहले ही अपने गांव लौटा था।

400 परिवार वाले गुआवली गांव की आबादी 1443 है और इसके कोनी पुरवा में तकरीबन 70 परिवार हैं। गांव की आबादी में केवटों का वहुमत है जो बगल के ही बेतबा नदी में नाव चलाकर आजीविका का प्रवंध करता है।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Thursday, December 17, 2009

कांग्रेस अध्यक्ष ने की रायबरेली जिला सतर्कता और निगरानी कमेटी की अध्यक्षता 12 दिसंबर 2009

कैम्पः रायबरेली(यूपी)

दिनांकः 12 दिसंबर 2009

समयः 6 : 00 अपराह्न


कांग्रेस अध्यक्ष ने की रायबरेली जिला सतर्कता और निगरानी कमेटी की अध्यक्षता


अपने दो दिनों के रायबरेली दौरे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र द्वारा चलाई जा रही विकास परियोजनाओं की प्रगति पर नाखुशी जाहिर की और इसके त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश दिए। जिला सतर्कता और निगरानी कमेटी की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने वकास कार्यों की कमजोर गुणवत्ता पर चिंता जाहिर की और इन्हे दूर करने की बात की।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस अध्यक्ष ने दी ‘बाल कांग्रेस अध्यक्ष’ के माता-पिता को सांत्वना 11 दिसंबर 2009

कैम्पः रायबरेली(यूपी)

दिनांकः 11 दिसंबर 2009

समयः 4: 30 अपराह्न

कांग्रेस अध्यक्ष ने दी ‘बाल कांग्रेस अध्यक्ष’ के माता-पिता को सांत्वना

बाल कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक जयसवाल की पिछले महीने घर में लगी आग को बुझाने के चक्कर में जलने से मौत हो गई थी। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन, उसे बचाया नहीं जा सका। अभिषेक की मौत, बाल दिवस से ठीक तीन दिन पहले 11 नवंबर को हो गई।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का रायबरेली दौरा 11 दिसंबर 2009

कैम्पः रायबरेली(यूपी)

दिनांकः 11 दिसंबर 2009

समयः 1 : 45 अपराह्न

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का रायबरेली दौरा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने दो दिनों के दौरे पर रायबरेली में है। उन्होने सीमावर्ती उन्नाव जिले के गांवों से होकर रायबरेली में प्रवेश किया। उन्होने चंद्रमणिखेड़ा, प्रह्लादखेड़ा, बड़वलिया, रसूलपुर आदि गांवों का दौरा किया और लोगों से बातचीत की। उन्होने लोगों की समस्याओं और तकलीफों के बारे में पूछा। उन्होने लोगों से विकास कार्यों के क्रियान्वयन के बाबत भी लोगों से बात की।

कांग्रेस अध्यक्ष ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का जायजा लिया। उन्होने स्कूलों का भी दौरा किया और दोपहर के भोजन योजना और स्कोलरशिप्स के बारे में छात्रों से बात की। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन योजनाओं को सही तरीके से लागू किया जाए।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राजनाति में हिंसा की कोई जगह नहीं: सोनिया गांधी 8 दिसंबर 2009

कैम्पः घाटसिला /गुमला(झारखंड)

दिनांकः 8 दिसंबर 2009

समयः 4 बजे अपराह्न

राजनाति में हिंसा की कोई जगह नहीं: सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने झारखंड में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया और कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार ने जनता के लिए कई सारी योजनाओं की शुरुआत की है। उन्होने कहा कि झारखंड की जनता को एक स्थाई सरकार की जरुरत है जो कांग्रेस ही दे सकती है। उन्होने घाटसिला और गुमला में सभाओं को संबोधित किया। उन्होने कहा कि झारखंड के युवाओं को तकनीकी शिक्षा की जरुरत है और वे उन्हे ये सुविधा दिलाने में हरसंभव मदद करेंगी। उन्होने कहा कि झारखंड और देश के कुछ दूसरे राज्य नक्सलवाद की समस्या से ग्रसित हैं और इसका समाधान करना जरुरी है। उन्होने कहा कि हमें बातचीत करके समस्या का समाधान ढ़ूंढ़ना है और हिंसा का राजनीति में कोई जगह नहीं है।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यूपी का भविष्य ही मेरी चिंता हैः राहुल गांधी 8 दिसंबर 2009

कैम्पः लखनऊ(यूपी)

दिनांकः 8 दिसंबर 2009

समय: दिन के 12:00 बजे


यूपी का भविष्य ही मेरी चिंता हैः राहुल गांधी


अपने यूपी दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने लखनऊ में एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया। मीडियाकर्मियों से बातचीत की शुरुआत मे उन्होने कहा कि जिस तरह पूरे देश में यूथ कांग्रेस का चुनाव हो रहा है उसी तरह यूपी में भी ऐसा ही किया जा रहा है। जैसा कि सब जानते हैं कि इसके पीछे की सोच यह है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मेरिट के आधार पर राजनीति में लाया जाए। हमें यूपी में उम्मीदों से ज्यादा अच्छे नतीजे मिल रहे हैं। सभी जाति और धर्मों के लोग इस पहल में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं और ये देखकर मैं काफी खुश हूं। तो हमारी ये पहल है और ये एक बड़े उद्येश्य की दिशा में हमारा पहला कदम है। हम एक साल के भीतर पूरे देश में ये प्रक्रिया पूरी कर लेंगे और उसके बाद यह एक सुचारु सिस्टम के रुप में तब्दील हो जाएगा।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Monday, December 7, 2009

अल्पसंख्यक समुदाय युवा नेताओं को सामने लाएः राहुल गांधी अलीगढ़(यूपी)

कैम्पः अलीगढ़(यूपी)

दिनांकः 7 दिसंबर 2009

समयः 1 बजे अपराह्न

अल्पसंख्यक समुदाय युवा नेताओं को सामने लाएः राहुल गांधी


अपने दो दिवसीय उत्तरप्रदेश दौरे की शुरुआत कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने अलीगढ से की। उन्होने यहां अलीगढ़ विश्वविद्यालय के कनेडी हॉल में छात्रों से बाचचीत की और फिर शिक्षकों और युवाओं से भी मुलाकात की। कनेडी हॉल में छात्र-छात्राओं ने उनसे कई सवाल पूछे जिसमें से कई अल्पसंख्यकों की ज्वलंत समस्याओं से संबंधित थे। अलीगढ़ यूनिवर्सिटी को अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने के सवाल पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भारत सरकार अल्पसंख्यकों के लिए कई कल्याणकारी योजना चला रही है और वे इस मुद्दे को सरकार के समक्ष रखेंगे। उन्होने सच्चर कमेटी की रिपोर्ट और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए उठाई जानेवाली योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होने उम्मीद जाहिर की कि अल्पसंख्यक समुदाय आनेवाले वक्त में युवाओं को बड़ी तादाद में राजनीति में भेजेगा और वहां से बेहतरीन युवा नेता उभरकर सामने आएंगे।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इंडिया और भारत इस देश की दो सच्चाईयां हैं और हमें इसे स्वीकार करना होगा। उन्होने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत का विकास हो लेकिन इसके लिए इंडिया के विकास को कुर्बानी नहीं दी जा सकती। उनका आशय था कि देश के शहरी इलाकों से प्राप्त अतिरिक्त राजस्व का उपयोग ग्रामीण इलाकों के विकास पर किया जाना चाहिए। उन्होने केंद्र-राज्य संबंध पर भी अपने विचार रखे।

यूपीए सरकार की गरीबों के लिए चलाई जानेवाली योजनाओं की बात करते हुए उन्होने कहा कि यूनिक आईडेंटीफिकेशन नंबर योजना पूरे देश में लागू की जा रही है जिससे देश के गरीबों को बहुत फायदा होगा। इससे उनके बारे में योजनाएं बनाने में सहूलियत होगी। उन्होने कहा कि एक गरीब आदमी की कोई पहचान नहीं होती-ये स्कीम उनके लिए बहुत मददगार साबित होगी।
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Friday, December 4, 2009

आदिवासियों के विकास के पैसे उन तक नहीं पहुंच रहेः राहुल गांधी 21 नवंबर 2009

कैम्पः जामतारा(झारखंड)

दिनांकः 21 नवंबर 2009
समयः 2:30 अपराह्न

आदिवासियों के विकास के पैसे उन तक नहीं पहुंच रहेः राहुल गांधी

झारखंड के जामतारा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि गरीब इस देश की ताकत हैं लेकिन हमारा विपक्ष उनकी बात तक करते हुए शर्माता है। उन्होने कहा कि ये चुनाव दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है...एक विचारधारा अमीरों की विचारधारा है, बड़े लोगों की विचारधारा है जिसकी विपक्ष अगुआई करता है। दूसरी विचारधारा कांग्रेस की विचारधारा है जो आमलोगों की विचारधारा है, गरीबों, पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की विचारधारा है। उन्होने कहा कि साल 2004 में हुए आम चुनाव में कांग्रेस ने आमआदमी, गरीब, दलित और आदिवासियों के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था...और हमने जनता से किए अपने सारे वादे वादे पूरे किए..जबकि विपक्ष ने इंडिया शाईंनिंग के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था और जो उसने टेलिविजन विज्ञापन देखकर बनाई थी...वे गरीबों तक नहीं गए, उन्होने आपकी राय नहीं ली....उन्होने आपकी तकलीफ नहीं पूछी..बस चुनाव लड़ने आ गए और आपने उन्हे दरवाजा दिखा दिया...इस बार भी वे वहीं गलती दुहरा रहे हैं..वे फिर से गरीबों की बात नहीं कर रहे...।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें