देवभूमि को प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा क़ि य़ूपीए सरकार के किये कार्यो के आधार पर आज मै आपसे वोट मांगने आई हूँ | उन्होंने कहा क़ि देश में विकास क़ी बुनियाद कोंग्रेस ने रखी है |प्रदेश में लोगो क़ी हालत देखकर वो काफी नाराज़ दिखी | उन्होंने कहा क़ि वाम मोर्चे क़ी सरकार ने प्रदेश के लोगो क़ी जिंदगी को बर्बाद कर दिया है |
Needs at least Flash Player Ver.9 to Play Download Here
उन्होंने कहा क़ि प्रदेश सरकार पर दो लाख करोड़ का क़र्ज़ है | वाम मोर्चे क़ी सरकार क़ी रिपोर्ट में ये स्वीकार किया गया है क़ि गरीबी क़ी रेखा से नीचे रहने वाले आधे से ज्यादा लोगो के पास बीपीएल कार्ड नहीं हैं | यहाँ के दो तिहाई लोगो के पास पीने का साफ़ पानी नहीं हैं | यहाँ आम आदमी सुरक्षित महसूस नहीं करता है |
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
www.pressbrief.in