नीयत नेक है, भारत एक है

Monday, February 8, 2010

उ.प्र. के लोगों की ज़रूरतें पूरी करने के लिए और अधिक दिलचस्पी से काम किये जाएँ : सोनिया गांधी

शिविर : कानपुर

दिनांक : 7 फरवरी, 2010

समय : 2:00अपराह्न

उ.प्र. के लोगों की ज़रूरतें पूरी करने के लिए और अधिक दिलचस्पी से काम किये जाएँ : सोनिया गांधी

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के लिए 19 नयी रेलगाड़ियाँ समापित करते हुए प्रदेश के कार्य और भी दिलचस्पी से करने की ज़रुरत बतायी । उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय रेलवे द्वारा उत्तर प्रदेश के लोगों की ज़रूरतें पूरी करने के लिए आने वाले समय में और अधिक दिलचस्पी से काम किये जायेंगे, जिससे हमारे खूबसूरत प्रदेश का तेज़ी से विकास हो सके।

अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वैसे तो पिछले मैं आप सबके बीच अक्सर आती रही हूँ, लेकिन आज हम सब एक खुशी के मौके पर इकठ्ठा हुए हैं, इस लिए मुझे खासतौर से यहाँ आना बहुत अच्छा लग रहा है। आज उत्तर प्रदेश को केंद्र सरकार से यूपीए सरकार से बहुत कुछ मिल रहा है। 19 नयी रेलगाड़ियां शुरू हो रही हैं, जिनके बारे में अभी सुना है।

विकास में रेलवे के योगदान की चर्चा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैं उन सब को दोहराना नहीं चाहती देश भर में भारतीय रेल के महत्वपूर्ण योगदान पर ही मैं ज़ोर देना चाहती हूँ । यह हमारी सबसे क़ीमती संपत्ति है। भारत के जो हिस्से रेलवे के दायरे से बाहर हैं, उन्हें जोड़ने के प्रयास तेज़ी से किये जा रहे हैं। उनहोंने कहा कि मुझे याद है अभी कुछ समय पहले प्रधान मंत्री के साथ और ममता बनर्जी के साथ हमने कश्मीर घटी में रेल लाइन का उदघाटन किया है। वहां के लोगों को इस ट्रेन से बहुत फ़ायदा हो रहा है और उनमें ज़बरदस्त उत्साह का माहौल है। नॉर्थ-ईस्ट के कुछ हिस्सों को अभी भी रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाना बाकी है। मेरा विश्वास है कि ममता जी के नेतृत्व में रेलवे बोर्ड जो कि हमारी बेहतरीन संस्थाओं में से एक है, देश के इन हिस्सों को भी जोड़ने पर काम कर रहा है।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in


Friday, February 5, 2010

'सबकी मुम्बई' तक पहुँचने को राहुल गांधी ने पकड़ी लोकल ट्रेन

शिविर : मुम्बई

दिनांक : 05 फ़रवरी, 2010

समय : 02:00 बजे अपराह्न

'सबकी मुम्बई' तक पहुँचने को राहुल गांधी ने पकड़ी लोकल ट्रेन

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का मुम्बई के विलेपार्ले में खचाखच भरे भाईदास सभागार में युवा पीढ़ी के साथ संवाद इस शहर के लिए एक अविस्मरणीय घटना बन गयी। शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव देश की आर्थिक राजधानी की एक दिवसीय यात्रा पर थे।

बिना किसी भेद के कांग्रेस राहुल गांधी ने जब उनके घर पहुंचकर मज़बूत भारत के सरोकार और सपने को जब लोगों के साथ साझा किया तो 'आमची मुम्बई' का मुहावरा नए सन्दर्भों के साथ आज 'सबकी मुम्बई' में बदल गया। भाईदास सभागार में एकत्रित छात्र-छात्राओं ने युवा नेता के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और राजनीति व राष्ट्रवाद से सम्बंधित अपने प्रश्न पूछे। छात्र-छात्राएं जब संवाद्स्थल से बाहर निकते तो उनका स्पष्ट नज़रिया था कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी बिलकुल उनके जैसे ही हैं।

आश्चर्यमिश्रित भाव के साथ एक छात्र ने कहा कि राहुल गांधी बेहद सरल और सादगीपसंद व्यक्ति हैं, जबकि एक अन्य छात्र तो विश्वास ही नहीं हो पा रहा था कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने विनम्रतापूर्वक राहुल सरजी के बजाय सीधे राहुल कहकर पुकारने को कहा। भाईदास सभागार से बाहर आते ही एक छात्र की टिप्पणी थी, 'बिल्कुल ही एटीट्यूड नहीं है'। जबकि अन्य छात्रों का कहना था कि राहुल गांधी का संवाद आश्चर्यजनक था। देश की वित्तीय राजधानी के इन छात्रों में अधिकाँश मुम्बई के नामी संस्थानों में विधि, व्यवसाय प्रबंधन तथा अन्य पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर रहे हैं।

एक छात्र का प्रश्न था, बड़ी 'मछली छोटी मछली को निगल जाती है'; कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने तत्परता से जवाब दिया, 'यदि सारी छोटी मछलियाँ एकजुट रहें तो बड़ी मछलियाँ नुकसान नहीं पहुंचा सकता। राजनीति के अपराधीकरण संबंधी प्रश्न पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यदि एक गिलास में गंदा पानी है, तो हम इसे फ़ेंक कर साफ़ पानी भर सकते हैं।

एक छात्रा सायना ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि उसने कभी सपने में भी राजनीति में प्रवेश के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से संवाद के बाद वह महसूस कर रही है कि वह राजनीति में भी प्रवेश कर सकती है। हालांकि संवाद सत्र के संक्षिप्त होने के चलते कुछ छात्रों को मायूसी भी हुई, क्योंकि कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत संभव नहीं हो सकी।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

Thursday, February 4, 2010

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने आज कहा कि भारत में लोकतंत्र है परन्तु देश की राजनीतिक पार्टियों में लोकतंत्र नहीं है ।

शिविर : किशनगंज (बिहार)

दिनांक : 2 फरवरी, 2010

समय : 04:00 बजे अपराह्न

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने आज कहा कि भारत में लोकतंत्र है परन्तु देश की राजनीतिक पार्टियों में लोकतंत्र नहीं है । उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में लोकतंत्र लाना चाहते हैं और यह युवा वर्ग की मदद से ही हो सकता है। बिहार के अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम पड़ाव किशनगंज के खगडा स्टेडियम में आज कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के एक राज्यस्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव ने अल्पसंख्यक युवाओं को सत्ता में आगे आने के लिए आह्वान करते हुए कहा कि अब कांग्रेस की बागडोर युवाओं के हाथों में रहेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में परिवारवाद पैरवी तथा चापलूसी नहीं चलेगी जमीन से जुडे पार्टी के प्रति निष्ठावान युवाओं को अब बागडोर सौंपी जायेगी।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

रोहतास जिले के डेहरी आन सोन स्थित डालमियानगर खेल मैदान में अति पिछड़ा वर्ग के युवाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी

शिविर : डेहरी आन सोन (रोहतास) /भागलपुर

दिनांक : 2 फरवरी, 2010

समय : 02:00 बजे अपराह्न

रोहतास जिले के डेहरी आन सोन स्थित डालमियानगर खेल मैदान में अति पिछड़ा वर्ग के युवाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि पिछले बीस वष्रों से बिहार की जनता कुशासन झेल रही है और इसे युवा ही बदल सकते हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे ही बिहार के बल्लेबाज़ हैं और उन्हें ही चौके-छक्के लगाने है। कांग्रेस के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि संगठन मैं नहीं आप चलाते हैं।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जो कार्यकर्ताओं के बीच रहेगा वही संगठन में भूमिका निभाएगा और युवा कांग्रेस जो फैसला करेगी उसी के निर्णय के अनुसार अगले चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी मुम्बई प्रवासी मामले दिए गए अपने वक्तव्य पर दृढ़ दिखे

शिविर : पटना

दिनांक : 2 फरवरी, 2010

समय : 11:00 बजे पूर्वाह्न

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी मुम्बई प्रवासी मामले दिए गए अपने वक्तव्य पर दृढ़ दिखे। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भारत भारतीयों का है और भारत का हरेक हिस्सा सभी भारतीयों के लिए है। पटना में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान उनहोंने अपने नज़रिए को दृढ़ता से दुहराया बल्कि महाराष्ट्र में हो रही क्षुद्र राजनीति की भी कटु आलोचना की। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुझे बाल ठाकरे या महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के नजरिये में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे इस मुद्दे पर चुप भी नहीं बैठ सकते।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि लोगों को देश में कहीं भी जाने का अधिकार है और मैं इस पर चुप नहीं रहूंगा, उनहोंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को महाराष्ट्र जाने से मैं नहीं रोकूंगा। महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की निंदा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग हिंसा में लिप्त हैं उनसे महाराष्ट्र सरकार सख्ती से पेश आएगी।
कांग्रेस महासचिव ने शिवसेना और मनसे के अभियान की निंदा करते हुए कहा कि अगर आतंकवादियों से मुकाबला करना है, तो बिहारियों को वहां रहने दिया जाना चाहिए।

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि देश में महंगाई का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीजों के दामों में वृद्धि और जमाखोरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह से उनकी इस मुद्दे पर बातचीत हुई है और उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार द्वारा इस पर नियंत्रण पाने के लिए हरसंभव प्रयास जारी हैं और जल्द ही इस पर नियंत्रण पा लिया जाएगा। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वस्तुओं की आपूर्ति से लेकर उसका वितरण ठीक ढंग से नहीं होने तथा जमाखोरी पर रोक नहीं लगने के कारण यह समस्या बनी हुई है।
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
www.pressbrief.in