नीयत नेक है, भारत एक है

Thursday, February 4, 2010

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने आज कहा कि भारत में लोकतंत्र है परन्तु देश की राजनीतिक पार्टियों में लोकतंत्र नहीं है ।

शिविर : किशनगंज (बिहार)

दिनांक : 2 फरवरी, 2010

समय : 04:00 बजे अपराह्न

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने आज कहा कि भारत में लोकतंत्र है परन्तु देश की राजनीतिक पार्टियों में लोकतंत्र नहीं है । उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में लोकतंत्र लाना चाहते हैं और यह युवा वर्ग की मदद से ही हो सकता है। बिहार के अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम पड़ाव किशनगंज के खगडा स्टेडियम में आज कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के एक राज्यस्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव ने अल्पसंख्यक युवाओं को सत्ता में आगे आने के लिए आह्वान करते हुए कहा कि अब कांग्रेस की बागडोर युवाओं के हाथों में रहेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में परिवारवाद पैरवी तथा चापलूसी नहीं चलेगी जमीन से जुडे पार्टी के प्रति निष्ठावान युवाओं को अब बागडोर सौंपी जायेगी।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

No comments: