नीयत नेक है, भारत एक है

Thursday, February 4, 2010

रोहतास जिले के डेहरी आन सोन स्थित डालमियानगर खेल मैदान में अति पिछड़ा वर्ग के युवाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी

शिविर : डेहरी आन सोन (रोहतास) /भागलपुर

दिनांक : 2 फरवरी, 2010

समय : 02:00 बजे अपराह्न

रोहतास जिले के डेहरी आन सोन स्थित डालमियानगर खेल मैदान में अति पिछड़ा वर्ग के युवाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि पिछले बीस वष्रों से बिहार की जनता कुशासन झेल रही है और इसे युवा ही बदल सकते हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे ही बिहार के बल्लेबाज़ हैं और उन्हें ही चौके-छक्के लगाने है। कांग्रेस के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि संगठन मैं नहीं आप चलाते हैं।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जो कार्यकर्ताओं के बीच रहेगा वही संगठन में भूमिका निभाएगा और युवा कांग्रेस जो फैसला करेगी उसी के निर्णय के अनुसार अगले चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

No comments: