नीयत नेक है, भारत एक है

Thursday, December 17, 2009

राजनाति में हिंसा की कोई जगह नहीं: सोनिया गांधी 8 दिसंबर 2009

कैम्पः घाटसिला /गुमला(झारखंड)

दिनांकः 8 दिसंबर 2009

समयः 4 बजे अपराह्न

राजनाति में हिंसा की कोई जगह नहीं: सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने झारखंड में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया और कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार ने जनता के लिए कई सारी योजनाओं की शुरुआत की है। उन्होने कहा कि झारखंड की जनता को एक स्थाई सरकार की जरुरत है जो कांग्रेस ही दे सकती है। उन्होने घाटसिला और गुमला में सभाओं को संबोधित किया। उन्होने कहा कि झारखंड के युवाओं को तकनीकी शिक्षा की जरुरत है और वे उन्हे ये सुविधा दिलाने में हरसंभव मदद करेंगी। उन्होने कहा कि झारखंड और देश के कुछ दूसरे राज्य नक्सलवाद की समस्या से ग्रसित हैं और इसका समाधान करना जरुरी है। उन्होने कहा कि हमें बातचीत करके समस्या का समाधान ढ़ूंढ़ना है और हिंसा का राजनीति में कोई जगह नहीं है।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

No comments: