नीयत नेक है, भारत एक है

Saturday, March 26, 2011

बिहार में पिछले २० सालो में कोई विकास नहीं हुआ-सोनिया गाँधी

सोनिया गाँधी ने बिहार बक्सर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा क़ि बिहार का यह श्रेत्र स्वाधीनता आन्दोलन में अग्रणी स्थान है | यहाँ के लोगो ने स्वाधीनता आन्दोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है| उन्होंने कहा क़ि ये जमीन वीरो और देशभक्तों क़ि है और मै इसे नमन करती हूँ|
उन्होंने बिहार क़ी जनता को आगाह करते हुआ कहा क़ि राज्य का हित आपके लिए जरूरी है इसलिए जो पार्टी राज्य हित क़ी सोचे उसे वोट दीजिये|विकास के मामले में आपके क्षेत्र क़ी दशा दयनीय है और ये क्षेत्र लगातार पिछड़ता जा रहा है|

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

No comments: