नीयत नेक है, भारत एक है

Saturday, March 26, 2011

कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी का भागलपुर ( बिहार ) दौरा

शिक्षा का अधिकार , हमें मालूम है की जो बड़े लोग होते है , अमीर लोग होते है वो प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चो को पढ़ा लेते है , अंग्रेजी सिखा लेते है| मगर जो हिंदुस्तान की सच्ची शक्ती है हिंदुस्तान का जो गरीब है वो प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चो को नहीं पड़ा सकता तो हमने शिक्षा का अधिकार दिया सर्व शिक्षा अभियान प्रोग्राम चलाया | स्कूल में भोजन दिलवाया , तो आपके बच्चे गरीब के बच्चे वो स्कूल में जा पाए ,तो हमारी सोच है , कांग्रेस पार्टी की सोच , गरीबो की सोच है और मेरी कोशिश यह रहती है की मै आपकी सोच को समझू एक सेकेंड भईया आपकी भी बात सुन लेगे नहीं मै मजाक नहीं कर रहा हू सुनो मै मज़ाक नहीं कर रहा हू राजनीति का मतलब ये होता है राजनीति का मतलब क्या है की जनता के बीच में जाओ और जनता की आवाज सुनो और जो जनता कह रही है गरीब जनता कह रही है उमके लिए काम करो तो मै मज़ाक नहीं कर रहा हू |

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

No comments: