नीयत नेक है, भारत एक है

Saturday, March 26, 2011

हमारा रिकॉर्ड अन्य पार्टियों से बेहतर - सोनिया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि यूपीए सरकार ने सन २००४ और २००९ मे सत्ता में आने के बाद जनता से जो वायदे किये थे उनमें से कइ तो पूरे हो गयें है और सरकार बाकि को पूरा करने की पूरी चेष्टा कर रही है । कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इन वर्षों में जो काम हमारी ने ने जनता के लिये किया है उसकी तुलना दूसरी पार्टियों से नही की जा सकती । अगर एनडीए के कार्यकाल से इसकी तुलना करें तो हमारा रिकार्ड उनसे कइ गुणा बेहतर है ।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

No comments: