यह फूलपूर नेहरु जी की कर्म भूमि है । और नेहरु जी ने यहां से उत्तर प्रदेश को रास्ता दिखाया था । विकास का रास्ता दिखाया था...प्रगति का रास्ता दिखाया था । एक समय हुआ करता था…जब उत्तर प्रदेश पूरे हिन्दुस्तान को रास्ता दिखाता था...आज हिदुस्तान तेजी से आगे बढ़ रहा है..... उत्तर प्रदेश पीछे की ओर जा रहा है । कहां नेहरु जी यहॉ के एमपी थे...आज माफिया अपराधी लोग यहॉ के एमपी है...आज यूपी में बहुत बदलाव आया है...मगर प्रगति नहीं हुई है....सात वर्षो से मैं राजनिती में हूं....और सात वर्षो से मैं पूरे हिन्दुस्तान और पूरे यूपी में खूब दौरे किया हूं । इस दौरान में आप ने ही मुझे सिखाया है...यूपी की जनता ने मुझे सिखाया है...यूपी के गरीबों ने मुझे सिखाया है....क्या सिखाया है उन्होंने मुझे कहा ,समझाया की नेता का काम जनता के बीच जाने का होता है...जनता की सोच समझने का होता है...और उनकों प्रगति में शामिल करने का होता है...अगर एक नेता गरीबों के बीच...पिछड़ो के बीच...आम आदमी के बीच नहीं जाता....उसे बात समझ में नहीं आ सकती...जब तक नेता गरीब के साथ खाना नहीं खाएगा....उसके घर की रोटी नहीं खाएगा...उसकी मजबूरी को अपनी आंखो से नहीं देखेगा...तब तक उस नेता को गरीबी की समस्या नहीं समझ आ सकती....जब तक एक नेता गरीबों के घर में कुंए से गंदा पानी नहीं पीऐगा...जब तक उसका पेट खराब नहीं होगा....जब तक उसको बीमारी नहीं होगी तब तक उसे गरीबी के बारे में कुछ नहीं समझ आ सकता....और जब तक एक नेता गरीबों की हालत नहीं समझता...जब तक वो गरीबों के घर में नहीं जाता....तब तक उसे गुस्सा कभी नहीं आ सकता....गुस्सा किस बात का....कि इस प्रदेश में गरीब के साथ क्या अत्याचार हो रहे है....गुस्सा उस बात का एक समय हुआ करता था....शायद एक ऐसा समय था जब मायावती जी में और मुलायम सिंह यादव जी में यह गुस्सा हुआ करता था....मगर आज उनमें यह गुस्सा मर गया है....आज वे सत्ता के पीछे दौड़ रहे....सत्ता की खोज कर रहे है....सत्ता की खोज से यूपी का गरीब आगे नहीं बढ़ेगा....यूपी का गरीब तबबढ़ेगा....जब उसकी सुनवाई होगी....जब उसके साथ हाथ पकड़कर कानून बनाया जाएगा और उसको विकास में शामिल किया जाएगा....हम बुंदेलखंण्ड गए...कुछ साल पहले बुंदेलखण्ड गए वहां सूखा पड़ा हुआ था....जहां भी देखों गांव में घर के दरवाजे बंद पड़े हुए थे....जनता वहां से भाग गई....सिर्फ महिलाएं दिखती थीं गांव में....खाने को नहीं था....खेत सूखे पड़े हुए थे....दिल्ली की सरकार ने मनरेगा का कानून बनाया था....कानून कहता है कि हर एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाना चाहिए....बुंदेलखण्ड़ गया....मनरेगा दिखाई नहीं दे रहा था....महिलाओं से मनरेगा के बारे में बात की....उन्होंने कहा हम नहीं जानते की कोई ऐसा कानून है....उनकी आंखों में आंसू थे और वो कह रही थी कि वो यहां नहीं मिलता....करोड़ों रुपये हमने भेजा...गायब हो गया....मनरेगा में पैसा नहीं गया....कैंलेंडर बनाने में....पोस्टकार्ड बनाने में गया...मजदूरों से काम नहीं लिया गया....मशीनों से लिया गया....फायदा किसको हुआ....बीएसपी के कार्यकर्ताओं को , ठेकेदारों को.....मगर मजदूर देखते रह गए...हम दिल्ली गए और हमने
कहा....प्रधानमंत्री जी से कहा कि देखिए बुंदेलखण्ड में सूखा पड़ा हुआ है बड़ी दिक्कत हो रही है....आपकी सीएम वहां नहीं गई....दौरा नहीं किया....अपनी आंखों से नहीं देखा....मगर हम गए कांग्रेस पार्टी के नेता प्रधानमंत्री के पास और हमने कहा बुंदेलखण्ड़ में सूखा है मदद करनी चाहिए.....प्रधानमंत्री जी ने 7000 करोड़ रुपए का पैकेज दिया बुंदेलखण्ड़ को....और पैसा भेजा....हम वहां गए पैकेज की बात की मगर पैकेज का कुछ ऐसा था...कही नहीं दिखाई दिया.....कुछ दिन पहले मैं वहां गया पैकेज में लिखा था कि कुंए बनाने है मैं कुंए देखने गया और वहां पर क्या देखा....एक किसान से मिला उसने मुझे कहा देखिए यह मेरा कुऑ है इसमें मैने पैसे ड़ाले है....आधा कुऑबना है सरकार का पैसा नहीं आया है....अभी आधा कुआं पड़ा हुआ है....नुकसान किसका होता है...नुकसान अफसरों का नहीं होता है.....नुकसान बीएसपी के कार्यकर्ताओ का नहीं हुआ है....ऩुकसान किसानों का हुआ है....गरीब का होता है पिछ़ड़े का होता है....मुन्ना प्रजापति जी एक है वहां पर जो कुछ साल पहले मुझेसे मिले उन्होंने मुझसे कहा कि देखिए मेरे पिता भूख से मरे थे....मुझे यहां से पलायन करना पड़ रहा है....बंबई जाना पड़ता हैं...दिल्ली जाना पड़ता हैं...पंजाब जाना पड़ता है....मेरे यहां बुदेलखण्ड़ में कब तरक्की आएगी....कब विकास आएगा...यह सवाल वो मुझसे पूछ रहा था....उसको कौन जवाब देगा यहां की सरकार नहीं देगी तो क्या भगवान जवाब देगा....उसके बाद में भट्टा-पारसौल गया....भट्टा-पारसौल में किसानों को गोली मारी महिलाओं पर अत्याचार किया....कोर्ट में देख लीजिए....अखबार में देंख लीजिए....महिलाओं पर अत्याचार किया....क्यों किया क्योकि वहां कि जमीन उनसे छिनी जा रही थी.....दो हजार किलोमीटर जमीन नोएड़ा से लेकर गोरखपुर तक किसानों से छिनी जा रहीं है....किसकों दी जा रही है अमीर बिल्ड़रों को दी जा रही है....किसानों को जितना पैसा मिलना चाहिए वो उनकों नहीं मिल रहा है.....किसान मर रहें थे उन पर गोली चलाई जा रही थी.....और आप की सरकार क्या कर रही थी दूसरी तरफ देख रही थी....कोई नहीं गया भट्टा-पारसौल....बात करने तक नहीं गए की भईया यहां हो क्या रहा है....जब मैं वहां गया तो वहां पर एक अफसर ने मुझसे कहा....यहां नक्सलवादी घुस पड़े है इसीलिए हमने इन पर गोली चलाई......अगर किसान अपना हक मांगता है....अपनी जमीन की सही कीमत मांगता हैं तो यूपी की सरकार कहती है कि वो नक्सलवादी है उसकों गोली मारती है....हमने क्या किया कांग्रेस पार्टी वहां गई....हमने पद यात्रा की....हम लड़ गए...52 दिन में हमनें संसद में नया बिल पेश कर दिया....स्टैंडिंग कमिटी में नया बिल पेश किया......विरोधी दल उसकों रोकने की कोशिश कर रहे है....खुले में नहीं रोक सकते है....खुले में आपके सामने नहीं कह सकते की हम इसके खिलाफ है.....मगर कमिटी के अंदर छुपे-छुपे कह रहे है कि इसकों रोको....नुकसान किसका होता है किसान का होता है.....अलीगढ़ में बुनकरों के यहां गया....वहां बुनकरों ने मुझसे कहा कि उनकी जो इंटस्ट्री से खत्म हो गई है...नवादा गांव में कई बुनकरों से मिला उन्होंने कहा कि पहले यहां लोग आया करते थे बिजनेस हुआ करता था....काम होता था हमें फायदा होता था....सब खत्म हो गया हम अब मजदूरी करते है....यूपी की सरकार क्या कर रही थी दूसरी ओर देख रही थी....हमने क्या किया हम प्रधानमंत्री के पास गए...हमने उनसे कहा कि बुनकरों को बहुत मुश्किल हो रही है...वहां हर धर्म के जात के लोग उनकी मदद करनी है....प्रधानमंत्री जी ने 3,000 हजार करोड़ का पैकेज भेजा....फिर बुनकर मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि देखिए जो पैसा आप हमारे पास भेज रहे....यह हमारे पास नहीं पहुंचेगा क्योंकि ये बुनकरों की जो कमिटीयां बनी हुई है इसमें हमारे लोग नहीं है यह पैसा चोरी हो जाएगा.....हमने पूरे पैकेज को बदलने की कोशिश की जिससे सारा पैसा बुनकरों की जेब में जाए....उसके बैंक अकाउंट में जाए...उसके खाते में जाए.......यूपी में जिधर भी देखो भ्रष्टाचार है थाने में आपको अगर एफआईआर कराना है तो पैसा दों अगर पैसा नहीं हैं तो एफआईआर नहीं होगी...बनने से पहले पुल गिर जाते है....कुछ देने पहले एक पुल बन रहा था....मैं वहां गया मैंने पुल को जाकर देखा अगले दिन पूरा पुल गिर गया....उसमें जो सीमेंट डालना था....नहीं डाला मंत्री की जेब में सीमेंट गया....मिड डे मील की बात भोजन स्कूल में जाना चाहिए....बच्चे भूखे मरते है....मंत्रियों की जेब में पैसा जाता है.....नेशनल रुरल हेल्थ मिशन की बात करता हूं......हजारों करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने यूपी की सरकार को भेजा.....जननी सुरक्षा योजना एक प्रोग्राम हैं....1,400 रुपए मिलते है महिलाओं को जब बच्चा होता है अस्तपताल में.....हमने आरटीआई मांगा....आरटीआई में जो हमें रिपोर्ट मिली...यूपी में महिलाए हर हफ्ते एक बच्चा पैदा कर सकती है...साल में 52 बच्चे पैदा करती हैं....और हफ्ते 1,400 रुपए उनके पास जाते है.....और ऐसे एक नहीं हजारों महिलाओं के नाम दर्ज है.....यह सिर्फ बीएसपी की बात नहीं है....पहले यहां एसपी की सरकार हुआ करती है थाने में अपराधी बैठते थे....थाने को गुंडे चलाते थे....जब हमारे लोग थाने में जाते थे कानून व्यवस्था नहीं थी उलटा उन पर एफआईआर दर्ज हो जाती थी....कांग्रेस पार्टी विकास की पार्टी है....हम भविष्य की बात करते है....हम आप से बीते हुए समय की बात नहीं करना चाहते....हम आपसे भविष्य की बात करना चाहते है....आगामी संसद सत्र में हम फूड सिक्योरिटी बिल पास करने वाले है....फूड़ सिक्योरिटी बिल से जनता को भोजन की अधिकार मिलेगा....हर एक हिदुस्तानी को हम भोजन का अधिकार देने वाले है.....सवाल यह उठता है कि भोजन का अधिकार हम देगे लेकिन यूपी में आपके भोजन मिलेंगा या नहीं.....यूपी में आपका भोजन आप खाओगे या बीएसपी का कार्यकर्ता खाएंगा या क्रिमिनल खाएगा....यह बड़ा सवाल है.... भ्रष्टाचार की बात करता हूं....भ्रष्टाचार में हमने लोकपाल की बात की.....एक ऐसा लोकपाल जो इलेक्शन कमीशन की तरह हो....शक्ति से काम लें और भ्रष्टाचार को हटाए....हम बिल डालने वाले है संसद में.....दलितों के लिए केंद्र सरकार ने 7,000 करोड़ रुपए दिया....ताकि इस रुपए से जो दलित उघमि भाई है उन्हें फायदा हो और वो भी विकास में भागीदार बने....सच्चर कमीशन की बात आप जानते है.....अल्पसंख्यकों के लिए सच्चर कमिटी की सिफारिशों को लागू किया है पूरे हिदुस्तान में यह काम हो रहा है.....उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार से काम होना चाहिए....नहीं हो रहा है.....बात क्या है सीधी बात हैं देखिए जब तक उत्तर प्रदेश की जनता जांगेगी नहीं...जब उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव नहीं लाएगीं तब तक आप के पास ऐसी ही सरकार आएगी किसी एक जात की सरकार....चुने हुए लोगो की सरकार.....मगर यूपी की सरकार कभी नहीं बन सकती आम आदमी की सरकार कभी नहीं बन सकती.....विकास की सरकार कभी नहीं बनेगी....जिस दिन आप ने यह बदलाव लाया....जिस दिन आपने प्रगति की सरकार को चुना उस दिन उत्तर प्रदेश को कोई पीछे नहीं छोड़ सकता....जहां भी आप जाते हो महाराष्ट्र हो पंजाब हो...हरियाणा हो या दिल्ली हो आप देश को दिखा देते हो कि काम ऐसे किया जाता है.....पंजाब का किसान कहता है कि यूपी के मजदूर के बिना हम काम नहीं कर सकते....आप महाराष्ट्र में देखिए यूपी के लोग किस तरह से महाराष्ट्र के विकास में योगदान दे रहे है.....दिल्ली में मेट्रों बन रहा है आप बनाते हो...सड़के बनती हैं आप बनाते हो....यूपी को आप भूल गए....सबसे बड़ धोखा आप से आपकी सरकारों ने किया है....पिछले कई सालों से आपसे यूपी की सरकारों ने चोरी की, भ्रष्टाचार किया है....मगर विकास की बात नहीं की है....जब तक यूपी की जनता विकास की बात नहीं करेगी....प्रगति की बात नहीं करेगी....बदलाव की बात नहीं करेगी....यह प्रदेश आगे नहीं जा सकता....और मुझे इस बात को देखकर बड़ा दुख होता हैं और गुस्सा आता है....गुस्सा क्यों आता है क्योकिं इस देश की शक्ति गरीब जनता में हैं और आप की सरकार गरीब को भूल गई है...गरीब के बारे में नहीं सोचती हैं....प्रगति के बारे में नहीं सोचती है....और गरीब वही का वही है जहां बीस साल पहले हुआ करता था....यूपी ने जितनी बिजली बीस साल पहले बनती थी उससे कम बिजली आज बन रही है.....आज भ्रष्टाचार है , गुंडगर्दी है....मगर प्रगति का नामोनिशान नहीं नहीं है....युवाओं की जिम्मेदारी है....युवाओं को उठना पड़ेगा और जब तक युवा उठकर खड़ा नहीं होगा कोई आपकी मदद नहीं कर सकता....मैं दिल्ली से आप को देखता हूं यहां आता हूं गांव में दौरा करता हूं....आपका खाना खाता हूं....आपकी बात सुनता हूं समझता हूं....पिछले सात सालों से मैं यह काम कर रहा हूं....गुस्सा आता है मुझे कभी-कभी मैं सोचता हूं क्यों नहीं मैं लखनऊ जांऊ....क्यों नहीं मैं आपके लिए लड़ू....क्योकि यहां पर जब तक सोच नहीं बदलेगी....तब तक कुछ नहीं बदलने वाला है.....जिस दिन यूपी का युवा प्रगति के लिए खड़ा हो गया....पांच साल लगेगे सारे प्रदेशों को आप पीछे छोड़ दोगे लिख के लेलो.....कब जगोगे मुझे बताओ.....नहीं मुझे समझाओं....जब तक आप महाराष्ट्र में जाके भीख मागोगे....जब तक आप पंजाब में जाके मजदूरी करोगे.....प्रदेश का विकास नहीं होगा....आप का भविष्य है आप के बच्चों का भविष्य है.....और एक साथ हम इस प्रदेश को बदलेंगे....आप सब यहां आए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

No comments:
Post a Comment