नीयत नेक है, भारत एक है

Monday, September 23, 2013

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का भाषण



तमाम उपस्थित अतिथि गढ़। बहनों और भाईयों सबसे पहले मैं इस वीर और मेहनती लोगों की महान धरती को प्रणाम करती हूं। कांग्रेस पार्टी ने लगातार यह प्रयास किया है कि भीलवाड़ा के विकास को तेजी से बढ़ाया जाए जिससे यहां के लोगों के जीवन में खुशहाली आये और वह खूब प्रगति करे और आगे बढ़े। हम सब जानते हैं कि भीलवाड़ा जिला गंभीर रूप से पानी की संकट में है। इस समस्या को देखते हुए सावर नदि से पानी लाने की परियोजना की आज पहले चरण की शुरूआत हो रही है। इससे हमारे किसान भाईयों और आप सबको पानी की सुविधा मिलेगी। यही नहीं हमारी यूपीए सरकार ने आपके यहां मेन लाइन इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का निर्णय लिया जिसका आज शिलान्यास हुआ है। इससे भीलवाड़ा उद्योगिक नागर के रूप में और अधिक विकसित होगा। यहां के विकास के साथ-साथ नौजवानों को रोजगार मिलेगा। भाईयों और बहनों केंद्रीय कांग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो लगातार समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए खासकर गरीबों के लिये समर्पित है। हम समावेशी विकास में विश्वास रखते है। इंदिरा जी, शास्त्री जी, राजीव जी जैसे हमारे दूसरे नेताओं ने हमे यही रास्ता दिखाया है। कांग्रेस पार्टी का संकल्प है कि विकास हो और सभी को अधिकार मिले। इसलिए मैं कुछ अधिकारों का विशेष रूप से जिक्र करना चाहुंगी। आप जानते हैं कि सूचना के अधिकार के बारे में शिक्षा का अधिकार, रोजगार का अधिकार यानि महात्मा गांधी नरेगा के अलावा अभी हाल में देश के हर नागरिक को भोजन का अधिकार मिले इसके लिए खाद्य सुरक्षा कानून लागू किया है। इससे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र को मिलाकर 80 करोड़ लोगों को सस्ते दाम पर अनाज मिलेगा। मुझे गर्व है कि विरोधी दलों के तमाम बांधाओं के बावजूद हमने इस ऐतिहासिक कानून को संसद में पास कराया। जिससे भूखमरी और कुपोषण को भारत से खत्म किया जा सके। हालहि में संसद में भूमि अधिग्रहण कानून पास हुआ है जो किसानों के लिए एक खुशखबरी है। इससे उनकी जमीन अब उनकी सहमति से और पूरे मुआवजे का भुगतान करके ही अधिग्रहण की जा सकेगी। मेरी बहने देश और समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर संघर्ष में आगे रहती है। उनके योगदान और मेहनत को हमारी पार्टी ही समझती है। इसलिए उन्हे सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं लागू किये है और बहुत कानूनी अधिकार भी दिए हैँ। मिशाल के तौर पर पंचायत राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और उनके सहायकों के मानदेय को दो गुना बढ़ाया है। स्वयं सहायता समूह के जरिये कम व्याज पर कर्ज की सुविधा दी है। घरेलु हिंसा और यौन उत्पीड़न से बचाव के लिए भी कानून बनाया है। हमारी सरकार ने दलितों और आदिवासी भाईयों का भी खास ध्यान रखा है। जिससे देश के हित में समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े। वन अधिकार कानून के जरिये उन्हे जमीनों के पत्ते और जंगलों के छोटे उपज पर अधिकार दिया है। इनके बच्चों के शिक्षा के लिए स्कालरशिप खासकर लड़कियों के लिए दिया है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के अलावा उच्च शिक्षा और तकनीकी संस्थाओं के लिये काम किया है। अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के 15 सुत्रीय कार्यक्रमों को अग्रेट किया है और देश के 90 जिलों में जहां अल्पसंख्यक ज्यादे तादाद में है वहां मूलभूत सुविधाएं और विकास के लिए विशेष पैकेज लागू किये है। लाखों छात्रों को स्कालरशिप दी गई है, खासकर लड़कियों पर ज्यादे ध्यान दिया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पानी, बिजली जैसे बुनियादी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिये प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह जी नेतृत्व में हमारी यूपीए सरकार ने खुब काम किया है। और यह सब इसलिये क्योंकि कांग्रेस पार्टी हमेशा सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित है। यहां कि हमारी राज्य सरकार ने राजस्थान के लोगों के चौतरफा विकास और अधिकारों के लिये खुब संघर्ष किया है। देश में आपका यह पहला प्रदेश है जहां के जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मुफ्त जांच और दवाओं का इंतजाम किया है। बुजुर्गों और महिलाओं को पेंशन, जननी सुरक्षा योजना और पशुओं को भी निशुल्क दवा दिये जाने जैसी सिर्फ कुछ मिसाले हैं, जो श्री अशोल गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान की कांग्रेस सरकार के जनसेवा के प्रति समर्पण के सबूत है। इस सबके बावजूद भाजपा जैसे हमारे विरोधी दल जनता में अफवाहे फैलाते हैं, लोगों को गुमराह करना चाहते है। हमारी सरकारों के कामों पर उंगली उठाते है। मैं कहती हूं कि आखिर इस तरह की कामों को उन्होने क्यों नहीं किया? आपके अधिकारों को आपको क्यों नही दिया? यह सब करने में उन्हे किसने रोका। उन्हे किसी ने नही रोका। इनकी तो सिर्फ अपनों में ही दिलचस्पी रहती है। उन्हे सिर्फ कुर्सी दिखाई देती है। इसलिये वह चुनाव के समय हर तरह की साजिश रचते है। मैं आप सबसे कहना चाहती हूं कि इन सबसे आपको सावधान रहने की जरूरत है। बहनो और भाइयों यहां आने से पहले मैने बाड़मेर में रिफाइनरी और पेट्रोलियम कॉम्पलेक्स का शिलान्यास किया है। आपके यहां फैडर योजना और कोच फैक्ट्री का शिलान्यास हुआ है। यह सब सहीं मायनों में हमारी विकास के नीति का ही हिस्सा है। इस मौके पर मैं इतना ही कह सकती हूं कि इन सबसे राजस्थान में एक क्रांतिकारी बदलाव आएगा। प्रदेश की जनता का और उत्थान होगा उसकी जिंदगी में और खुशहाली होगी। देश और प्रदेश और अधिक मजबूत होगा। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि इसी रास्ते पर हम लगातार आगे बढ़ते हैं। इसके लिए आप लोगों के सहयोग और समर्थन की जरूरत है और मुझे उम्मीद है कि वह हमे जरूर मिलेगा। और अंत में आप सबको इस सभा में आने के लिए दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद, जय हिंद। 
See More :- http://www.pressbrief.in/index.php/component/option,com_seyret/Itemid,26/id,1212/task,videodirectlink/

No comments: