नीयत नेक है, भारत एक है

Wednesday, April 1, 2009

हम कभी आतंकियों के आगे नहीं झुके


कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने हज़ारीबाग में चुनावी रैली को स‌ंबोधित करते हुए कहा,"हमने वादा किया था कि अगर दिल्ली में यूपीए की स‌रकार बनती है तो ये दलित, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों की स‌रकार बनेगी। हमने गरीबों के लिए कई कार्यक्रम बनाए। नरेगा स‌े कई ग्रामीणों को रोज़गार मिला, बच्चों के लिए मिड डे मील योजना चलाई, हमारे आदिवासी भाई बहनों को उनकी ज़मीन पर अधिकार मिला, हमने किसानों को ऋणों में छूट दी"
कांग्रेस महासचिव ने कहा "हम चाहते हैं कि भारत का हर राज्य मिलजुलकर आगे बढ़े। लेकिन विपक्षी पार्टियां अलग स‌ोच रखती हैं। वो तरक्की के बारे में नहीं स‌ोचते। जब-जब चुनाव आते हैं वो नए एजेंडे के स‌ाथ आ जाते हैं, और चुनाव बीतते ही आसानी स‌े उसे भूल भी जाते हैं। आपको एक उदाहरण देता हूं, मुंबई पर आतंकी हमला हुआ था तो हमारे प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर दवाब डाला था। इस बारे में पूरी दुनिया जानती है। लेकिन विपक्ष भूल गया कि जब वो स‌त्ता में थे तब आतंकियों ने स‌ंसद पर हमला किया था। वो आतंकियों को कंधार तक छोड़ने गए। हम कभी आतंकियों के आगे नहीं झुके और न ही उनमें स‌े किसी और को मुक्त किया। यूपीए और कांग्रेस‌ ऎसा कभी नहीं करेगी।"
राहुल गांधी ने काहा "पिछले पांच स‌ालों में हमने

No comments: