कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बुधवार को औरंगाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दलों ने कभी भी गरीबों के वास्तविक मुद्दों को समझने का प्रयास नहीं किया। वे शेयर बाज़ार और निजीकरण की बात करते हैं और सार्वजनिक क्षेत्र का कौन सा होटल किस उद्योगपति को बेचा जाए। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो वो विकास और गरीबों के बारे में बात नहीं करते। वो दिल्ली में तो भ्रष्टाचार की बात करते हैं लेकिन बिहार में नहीं।
राहुल गांधी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बीजेपी आतंकवाद की बात करती है लेकिन संसद पर हमाला उसी के समय में हुआ और कंधार में एनडीए नेताओं ने आतंकवादियों के सामने घुटने टेककर गिरफ्तार आतंकियों को रिहा कर दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए के मत्री आतंकवादियों को कंधार छोड़ने गए और हम पर आरोप लगाते हैं कि हम आतंक से नहीं लड़ रहे हैं।
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
1 comment:
Swagat blog parivar mein.
Post a Comment