नीयत नेक है, भारत एक है

Thursday, November 26, 2009

फिरोजाबाद में कांग्रेस ‘राज’ 10 नवंबर 2009

कैम्पः नई दिल्ली

दिनांकः 10 नवंबर 2009

समयः 5 बजे अपराह्न


फिरोजाबाद में कांग्रेस ‘राज’

कांग्रेस ने फिरोजाबाद उपचुनाव जीत लिया है। इसने ये सीट समाजवादी से छीना है। कांग्रेस उम्मीदवार राजबब्बर ने यहां सपा उम्मीदवार और मुलायम सिंह की बहू डिम्पल यादव को 85,000 से ज्यादा वोटों से मात दी। फिरोजबाद वो इकलौती सीट है जहां कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने इन उपचुनावों में प्रचार का काम किया था।
गौरतलब है कि फिरोजाबाद सीट मुलायम सिंह का मजबूत किला माना जाता है और यहां पिछले आमचुनाव में मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की थी,
लेकिन दो जगहों से चुनाव जीतने की वजह से उन्होने फिरोजाबाद सीट से इस्तीफा दे दिया था।

पूरे देश से मिल रहे उपचुनाव के नतीजे बताते हैं कि कांग्रेस और इसके सहयोगी दलों ने इन उपचुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले 7 नवंबर को लोकसभा की 1 और विधानसभाओं की 31 सीटों के लिए चुनाव हुए थे जिसमें कांग्रेस और इसके सहयोगी दलों ने 17 विधानसभा सोटों पर और इकलौती लोकसभा सीट फिरोजाबाद पर जीत का परचम लहराया।
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

No comments: