कैम्पः विजयवाड़ा(आंध्रप्रदेश)
दिनांकः 18 नवंबर 2009
समयः 2: 30 बजे अपराह्न
गरीबी इस देश की ऊर्जा को खत्म कर रही है : राहुल गांधी
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने विजयवाड़ा(आंध्रप्रदेश) में छात्रों से बातचीत के दौरान कई ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होने गरीब बच्चों के लिए शिक्षण संस्थानों में आरक्षण, गरीबी और आस्ट्रेलिया में भारतीयों छात्रों पर हो रहे हमलों पर भी बात की। युवा नेता से बातकर छात्र काफी उत्साहित थे और वे कुछ देर और बात करना चाहते थे। एक छात्र ने कहा, ‘ आज हम राहुल गांधी जैसी हस्ती से बात करने का मौका पाकर काफी उत्साहित महसूस कर रहे हैं, अगर हमें कुछ देर और उनसे बात करने का मौका मिलता तो और भी अच्छा होता। हमने उनसे आरक्षण और गरीबी पर सवाल पूछे जिसका उन्होने काफी अच्छा जवाब दिया। हमने उनसे नेताओं द्वारा चलाए जा रहे कालेजों के बारे में सवाल किये जिसमें बहुत ज्यादा फीस लिया जा रहा है। एक गरीब और होनहार बच्चा इतनी ज्यादा फीस देकर कैसे पढ़ सकता है। हम वक्त की कमी की वजह से उनसे ज्यादा सवाल नहीं पूछ पाए। हालांकि उन्होने सारे सवालों के जवाब काफी अच्छे तरीके से दिया और इसी वजह से हम उनसे कुछ देर और बात करना चाहते थे’।
No comments:
Post a Comment