नीयत नेक है, भारत एक है

Thursday, November 26, 2009

राज्य में स्थिर सरकार लाने के लिए कांग्रेस को वोट दीजिएः सोनिया गांधी 20 नवंबर 2009

कैम्पः दुमका/धनबाद(झारखंड)

दिनांकः 20 नवंबर 2009

समयः 1 बजे अपराह्न

राज्य में स्थिर सरकार लाने के लिए कांग्रेस को वोट दीजिएः सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कई रैलियों को संबोधित किया। दुमका स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने सूबे की दिन से दिन खराब होती जा रही दशा पर चिंता व्यक्त की और राज्य में कांग्रेस सरकार लाने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि झारखंड के लोग खासकर आदिवासी समाज के लोग उद्योग-धंधों की वजह से विस्थापन का दंश झेल रहे हैं और कांग्रेस इसे स्वीकार नहीं करेगी। इस बारे में हमारी नीति बिल्कुल साफ है। किसी भी व्यक्ति का विस्थापन तबतक नहीं होना चाहिए जबतक उसके उचित पुनर्वास की व्यवस्था न की जाए’। उन्होने कहा कि यूपीए सरकार जंगल में रहनेवाले आदिवासियों के हितों की पूरी चिंता कर रही है और इसके लिए उसने जंगल अधिकार कानून भी पास किया है जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

No comments: