कैम्पः जामतारा(झारखंड)
दिनांकः 21 नवंबर 2009
समयः 2:30 अपराह्न
आदिवासियों के विकास के पैसे उन तक नहीं पहुंच रहेः राहुल गांधी
झारखंड के जामतारा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि गरीब इस देश की ताकत हैं लेकिन हमारा विपक्ष उनकी बात तक करते हुए शर्माता है। उन्होने कहा कि ये चुनाव दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है...एक विचारधारा अमीरों की विचारधारा है, बड़े लोगों की विचारधारा है जिसकी विपक्ष अगुआई करता है। दूसरी विचारधारा कांग्रेस की विचारधारा है जो आमलोगों की विचारधारा है, गरीबों, पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की विचारधारा है। उन्होने कहा कि साल 2004 में हुए आम चुनाव में कांग्रेस ने आमआदमी, गरीब, दलित और आदिवासियों के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था...और हमने जनता से किए अपने सारे वादे वादे पूरे किए..जबकि विपक्ष ने इंडिया शाईंनिंग के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था और जो उसने टेलिविजन विज्ञापन देखकर बनाई थी...वे गरीबों तक नहीं गए, उन्होने आपकी राय नहीं ली....उन्होने आपकी तकलीफ नहीं पूछी..बस चुनाव लड़ने आ गए और आपने उन्हे दरवाजा दिखा दिया...इस बार भी वे वहीं गलती दुहरा रहे हैं..वे फिर से गरीबों की बात नहीं कर रहे...।
No comments:
Post a Comment