कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के 125 वर्ष पूरे हो जाने के अवसर पर नई दिल्ली के कोटला रोड में इंदिरा भवन का शिलान्यास किया और कहा कि पार्टी को अपने शानदार अतीत से प्रेरणा लेते हुए गरीबों और वंचितों की सेवा से कोताही नहीं बरतनी चाहिए।
उन्होने कहा, “आज हम अपने महान संगठन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 125वें वर्ष के समारोह की शुरुआत करने के लिए इकट्टठा हुए हैं। अगले एक साल हम अपने शानदार इतिहास की ओर मुड़कर देखेंगे और उससे नई प्रेरणा लेंगे। हम अपने मूल शक्ति के उन स्रोतों को खोजने की कोशिश करेंगे जिनकी वजह से हमारी पार्टी ने देश के सामने आनेवाली चुनौतियों का कामयाबी के साथ मुकाबला किया है। अगले एक साल हम अपने असाधारण पूर्वजों को याद करेंगे जिनके त्याग और योगदान के बिना हम वहां नहीं होते जहां आज हैं। हम अपनी पूर्वजों से जुड़ी उन घटनाओं का स्मरण करेंगे जिनकी वजह से भारत की नई तस्वीर बनी है और जिन घटनाओं ने देश के समाजिक, ऐतिहासिक और आर्थिक इतिहास में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है।
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
www.pressbrief.in
No comments:
Post a Comment