नीयत नेक है, भारत एक है

Monday, December 28, 2009

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का सोनीपत दौरा

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आज सोनीपत का दौरा किया। उन्होने यहां कई बैठकों में हिस्सा लिया। उन्होने सोनीपत से 30 किलोमीटर दूर खानपुर महिला विद्यालय के छात्राओं के साथ बातचीत की और उनके सवालों का जवाब दिया। कांग्रेस महासचिव ने सोनीपत में यूथ कांग्रेस की एक बैठक में भी हिस्सा लिया। उनका ये दौरा प्रदेश में यूथ कांग्रेस की सदस्यता अभियान को बढ़ावा देने के मद्देनजर था।
www.pressbrief.in

No comments: