अपनी दो दिनों की अमेठी यात्रा के आखिरी दिन कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आज मुंशीगंज गेस्टहाउस में लोगों से मुलाकात की और उनसे इलाके के विकास से संबधित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
इस मौके पर मुंशीगंज गेस्ट हाउस में उन्होने राजीव गांधी शिल्पी स्वास्थ्य वीमा योजना के अंतर्गत एक फ्री स्वास्थ्य कैम्प की शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत एक ही परिवार के चार सदस्यों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवा महैया कराई जाती है।
इसके बाद जामों और गौरीगंज में कुछ देर रुकते हुए कांग्रेस महासचिव जगदीशपुर पहुंचे। यहां उन्होनें अल्पसंख्यक समुदाय के एक स्थानीय नेता के घर का औचक दौरा किया। यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और वरिष्ट नेता मोहम्मद रफीक वारसी के साथ उन्होने इलाके के विकास से संबंधित कई मुद्दों पर गहन चर्चा की।
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
No comments:
Post a Comment