कैम्पः अमेठी(यूपी)
दिनांकः 23 दिसंबर 2009
समयः 10 बजे पूर्वाह्न
वैकल्पिक उर्जा के स्रोतों का विकास जरुरीः राहुल गांधी
देश के सुदूरवर्ती इलाकों के समग्र विकास और खुशहाली पर जोर देते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने मंगलवार को रायबरेली के कल्याणपुर सुरजई में महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों से बातचीत की।
कल्याणपुर सुरजई, कांग्रेस महासचिव की मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के अधीन आता है और यह गांव पूरी तरह से सौरउर्जा से बिजली प्राप्त करता है। यह गांव देश के 2000 गावों में से एक है जिसको गैरपरंपरागत ढ़ंग से विद्युतीकृत किया गया है। रायबरेली और अमेठी संसदीय क्षेत्र में इस तरह के 6 छोटे-छोटे गांवों को इसी तरह विद्युतीकृत किया गया है।
कांग्रेस महासचिव ने इस मुलाकात के दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी और उसे दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होने इस बात पर भी चर्चा की कि किस तरह स्वयं सहायता समूहों के बेहतर उपयोग से इलाके की महिलाओँ की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
इसके अलावा वैकल्पिक साधनों जैसे गैरपरंपरागत उर्जा के स्रोतों के उपयोग से किस तरह लाभ उठाया जा सकता है, इस पर भी इस बैठक में चर्चा की गई।
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
www.pressbrief.in
No comments:
Post a Comment