कैम्पः अमेठी(यूपी)
दिनांकः 22 दिसंबर 2009
समयः 6:00 अपराह्न
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का दो दिवसीय अमेठी दौरा
अपनी बुंदेलखंड यात्रा के बाद कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी आज दो दिनों के दौरे पर अमेठी पहुंचे। उनकी यात्रा का उद्येश्य क्षेत्र में चल रही विकास कार्यों का जायजा लेना और यूपी विधानपरिषद चुनाव के मद्देनजर स्थानीय नेताओं से विचार विमर्श करना था। उन्होने नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर चुनाव लड़े और पार्टी को विजय दिलाएं।
कांग्रेस महासचिव ने अपने क्षेत्र समेत आसपास की तीन लोकसभा सीटों के नेताओं, सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों और जिला व ब्लाक स्तर के नेताओं से भी बातचीत की। इन बैठकों में अमेठी, रायबरेली और सुल्तानपुर क्षेत्र के नेतागण मौजूद थे। तीन घंटे तक चली इस बैठक में कांग्रेस महासचिव ने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होने न्याय पंचायत और ग्रामपंचायत स्तर पर पार्टी की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होने हरेक 50 परिवार पर कमसे कम पार्टी के एक कार्यकर्ता की उपलब्धता की भी समीक्षा की।
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
www.pressbrief.in
No comments:
Post a Comment