और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
www.pressbrief.inSaturday, March 26, 2011
कांग्रेस अध्यक्ष रायबरेली के ३ दिवसीय दौरे पर
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी सोमवार से अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के ३ दिवसीय दौरे पर हैं ǀ दौरे के दौरान सोनिया गाँधी क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी तथा कुछ नयी योजनाओं की शुरुआत भी करेंगी ǀ सोमवार को दौरे का आरम्भ उन्होने सरैनी कस्बे में उप-डाकघर के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करके किया ǀ उसके बाद , दहता कलां गाँव का आकस्मिक दौरा कर उन्होने लोगों की समस्याएं जानने की कोशिश की ǀ एक चौपाल में बैठकर जब लोगों ने उन्हें क्षेत्र में बिजली कटौती और शिक्षा सुविधाओं के अभाव की समस्या से अवगत कराया तो सोनिया गाँधी ने बताया की केंद्र सरकार तो बेहतर से बेहतर विकास योजनाएं पेश कर रही है पर राज्य सरकार उसे लागू करने में विफल रही है ǀ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment