नीयत नेक है, भारत एक है

Saturday, March 26, 2011

उत्तर प्रदेश बदलेगा तो भारत भी विकास करेगा : राहुल गांधीउत्तर प्रदेश बदलेगा तो भारत भी विकास करेगा : राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने अहरौरा में जनसभा को संबोधित करते हुए युवा वर्ग से आह्वान किया कि उत्तर प्रदेश को विकास कि राह पर दोबारा लाने के लिए उन्हें सक्रिय होना पड़ेगा ǀ
राज्य सरकार की विकास कार्यों के प्रति दिखाई जा रही उदासीनता पर प्रहार करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि केंद्र द्वारा चलाई जा रही मनरेगा जैसी सशक्त विकास योजनायें हर राज्य में गरीबों के काम आ रही हैं पर उत्तर प्रदेश के पिछडे , दलित और गरीब वर्ग के लोग इन योजनाओं के नाम तक से अनजान हैं ǀ

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

No comments: