नीयत नेक है, भारत एक है

Saturday, March 26, 2011

देश का युवा देश को ले जायेगा आगे

कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने आज रायबरेली के फुर्सतगंज में देश के छठवे एफ डी डी आई सेंटर का औपचारिक उदघाटन किया|रायबरेली में एफ डी डी आई सेंटर में कोर्सेस २००७ से ही शुरू हो गए थे लेकिन इसकी औपचारिक उदघाटन अभी तक नहीं हुआ था|उन्होंने आज इस संस्थान का औपचारिक उदघाटन किया|उन्होंने इसके बाद यहाँ पर २५० क़ि क्षमता वाला गर्ल्स होस्टल के भवन क़ी आधारशिला रखी| उन्होंने यहाँ पर वृक्षारोपण भी किया|इसके बाद उन्होंने एक टीचर क़ी भूमिका निभाते हुए छत्रो के प्रश्नों का उत्तर दिया||

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

No comments: