बर्भिघा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने कहा क़ि हमने जो भी वादे किये उसे निभाया है चाहे वह मनरेगा का प्रोग्राम हो या हर गाँव में बिजली देने का वादा|आज हर गाँव में बिजली राजीव गाँधी विद्युतीकरण योजना के माध्यम से पहुंची है | इसके अलावा हमने किसानो का क़र्ज़ माफ़ किया और साथ ही साथ दोबारा उनके लिए बैंक के दरवाजे खोले|
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
www.pressbrief.in
No comments:
Post a Comment