नीयत नेक है, भारत एक है

Saturday, March 26, 2011

राहुल गांधी की युवाओं से अपील:राजनीति में आकर बदलें देश की तस्वीर

कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने आज महाराष्ट्र में पत्रकारों से बातचीत में स्वीकार किया क़ि आतंकवाद एक बड़ी चुनौती है| सबसे जरूरी है क़ि सिस्टम में बदलाव लाया जाये| और ये बदलाव देश का युवा ही ला सकता है इसके लिए जरूरी है क़ि उन्हें मुख्यधारा क़ी राजनीति में लाया जाये|
कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने कहा क़ि हमारे राजनैतिक सिस्टम में काफी कमियां है सबसे बड़ी कमी लोकतान्त्रिक ढांचे क़ी है| आज कोई भी राजनैतिक पार्टी अपने संगठन में लोकतंत्र को लागू नहीं कर रही है लेकिन यूथ कांग्रेस में लोकतान्त्रिक तरीके से चुनाव होता है और मुझे ख़ुशी है क़ि हमें बेहतर परिणाम मिल रहे है|

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

No comments: