नीयत नेक है, भारत एक है

Saturday, March 26, 2011

राज्य सरकार है विकास में बाधक- राहुल गाँधी

अमेठी,8 फरवरी 2011:अमेठी दौरे के पहले दिन कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने आज अपने मतदाताओ को संबोधित करते हुए कहा क़ि प्रदेश सरकार आम लोगो के प्रगति में बाधक है | केंद्रीय योजनाओ का लाभ आम जनता तक नहीं पहुँच रहा है |
कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने कहा क़ि जो पैसा दिल्ली से आता है वो गरीबो तक नहीं पहुँचता है जो भी केंद्रीय योजनाये है उनका लाभ आम जनता को नहीं पहुँचता है | राज्य सरकार तमाम केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं करती है |

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

www.pressbrief.in

No comments: