नयी दिल्ली:२,फरवरी,२०११. संप्रग अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने नयी दिल्ली में आयोजित मनरेगा सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा क़ि मनरेगा ने ना केवल हरित रोज़गार पैदा किये है बल्कि इसने एक नयी हरित क्रांति ला दी है | मनरेगा में आगे चलकर स्थाई जीविका उपलब्ध कराई जाएगी और मनरेगा के सफल क्रियान्यवयन के लिए महिलाओ के एन जी ओ और स्वयं सहायता समूह क़ी सहाहता ली जाएगी |
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
www.pressbrief.in
No comments:
Post a Comment