अमेठी: 09 फरवरी 2011: कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने बुधवार को अमेठी दौरे के दूसरे दिन त्रिशुडी में सीआरपीएफ ट्रेनिंग कैम्प क़ी आधारशिला रखी| उन्होंने कहा क़ि इस सेंटर के खुल जाने से अमेठी क़ी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी |
कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने आज यहाँ त्रिशुडी में कहा क़ि सीआरपीएफ पूरे विश्व में एक अकेली ऐसी फ़ोर्स है जो चुनाव में हमारी मदद करती है और इस प्रकार लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम करती है |Needs at least Flash Player Ver.9 to Play Download Here
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
www.pressbrief.in
No comments:
Post a Comment