नीयत नेक है, भारत एक है

Sunday, October 11, 2009

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बल्लभगढ़(हरियाणा) में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए, 10th October 2009


शिविर: बल्लभगढ़ (हरियाणा)
दिनांक: 10 अक्टूबर 2009
समयः 4:00 बजे अपराह्न

हमें अगर लड़ाई लड़नी है तो वो गरीबी के खिलाफ लड़नी होगीः राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बल्लभगढ़(हरियाणा) में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा ये चुनाव दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है। उन्होने कहा कि, “आपने दिल्ली में मनमोहन सिंहजी को प्रधानमंत्री बनाया। उस चुनाव में दो विचारधाराएं आमने सामने थी, इस चुनाव में भी वहीं लोग आमने सामने हैं। पहली विचारधारा कांग्रेस की विचारधारा है, सोनिया गांधीजी की, मनमोहन सिंहजी की विचारधारा है। जिसको हम आम आदमी की विचारधारा कहते हैं। हम कहते हैं कि अगर ये देश आगे बढ़ेगा, तो इस देश का हरेका व्यक्ति प्रगति में शामिल होगा-चाहे गरीब हो, किसान हो, मजदूर हो किसान हो, दलित हो, आदिवासी हो, सबके सब इस प्रगति में शामिल होंगे। दूसरी विचारधारा हमारे विपक्ष की है, वे कहते हैं कि प्रगति हो तो चुने हुए लोगों की प्रगति हो। गरीब, पिछड़े लोग उस प्रगति में शामिल न हो। साल 2004 में दो नारे चले-एक नारा हमारा आम आदमी की सरकार, आपकी सरकार। दूसरा नारा एनडीए सरकार का इंडिया शाईनिंग। इंडिया शाईंनिंग का मतलब हिंदुस्तान चमक रहा है। सबसे पहले उन्होने आपको नारा अंग्रेजी में दिया, जब उनसे पूछा गया कि भैया ये चमकते हुए हिंदुस्तान का नारा आपको कहां से मिला। उनके सीनीयर नेताओं में से एक ने बताया कि ये नारा हमें टेलिविजन पर मिला, एक एडवरटिजमेंट था कपड़ों का, वहां से ये नारा हमें मिला। वे आपके घर नहीं गए, आपसे पूछा नहीं कि क्या आपका हिंन्दुस्तान चमक रहा है। किसान के घर नहीं गए..उससे नहीं पूछा कि क्या उसका हिंदुस्तान चमक रहा है। मजदूर से नहीं पूछा कि उसका हिंदुस्तान चमक रहा है कि नहीं, टेलिविजन पर नारा दे दिया और आ गए इलेक्शन लड़ने।

कांग्रेस महासचिव ने कहा आगे कहा कि, “हमने आपको आम आदमी का नारा दिया, आपका नारा दिया, किसान का नारा दिया, दलित का, गरीब का, मजदूर का नारा दिया कि अगर सरकार हो तो सबकी हो। आपने 2004 में उनको बता दिया कि देखिए हिंदुस्तान में जो सरकार चलेगी वो सबकी सरकार होगी। अमीरों की सरकार नहीं होगी। बड़े-बड़े लोगों की सरकार नहीं होगी, हम सबकी सरकार होगी”।
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

No comments: