नीयत नेक है, भारत एक है

Friday, October 23, 2009

तीनों राज्यों में कांग्रेस की वापसी

शिविरः नईदिल्ली
दिनांकः 22 अक्टूबर 2009
समयः 7: 00 पूर्वाह्न


तीनों राज्यों में कांग्रेस की वापसी


विधानसभा चुनावों के नतीजे के आने के साथ ही ये तय हो गया है कि कांग्रेस एक बार फिर से तीनों राज्यों में सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस महाराष्ट्र, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश में धमाकेदार वापसी की है। ऐसा तकरकीबन तीन दशकों में पहली बार हुआ है जब किसी पार्टी ने हरियाणा में दूसरी बार वापसी की है जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन ने लगातार तीसरी बार महाराष्ट्र में सत्ता में वापसी की है। अरुणाचल प्रदेश में भी कांग्रेस ने भारी जीत दर्ज की है।

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने इन चुनावों में तीन दिन प्रचार किया। उन्होने महाराष्ट्र और हरियाणा के 11 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां की जिसमें से ज्यादातर सीटें कांग्रेस जीत गई। कांग्रेस महासचिव ने महाराष्ट्र में 8 और हरियाणा में 3 जगह रैलियां की। उन्होने महाराष्ट्र में कलामनूरी, त्योसा, यवतमाल, चंद्रपुर,पनवेल, पूने कैंट,शहादा, औरंगाबाद और हरियाणा में समाखला, अटेली और बल्लभगढ़ में रैलियां की थी जिसमें पार्टी चंद्रपुर और समालखा छोड़कर सारी सीटें जीत गई।

और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

No comments: